दुनिया

अमेरिकी वायुसेना ने सिखों को दाढ़ी रखने और पगड़ी बांधने की दी इजाजत

us army sikh अमेरिकी वायुसेना ने सिखों को दाढ़ी रखने और पगड़ी बांधने की दी इजाजत

एजेंसी, वॉशिंगटन। अमेरिकी वायुसेना ने एक सिख वायुसैनिक को दाढ़ी रखने, पगड़ी बांधने की इजाजत दे दी है। धर्म के आधार पर वायुसेना में इस तरह की छूट देने का यह पहला मामला है। हरप्रीतिंदर सिंह बाजवा साल 2017 में वायुसैनिक के रूप में शामिल हुए थे। सैन्य शाखा की ओर से ग्रूमिंग और ड्रेस कोड को लेकर बनाए गए नियमों की वजह से वह अपनी धार्मिक परंपरा का पालन नहीं कर पा रहे थे।वायुसेना ने सिख अमेरिकन वेटेरन्स अलायंस और अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) से प्रतिवेदन मिलने के बाद उन्हें यह छूट दी। मैककोर्ड वायुसेना स्टेशन में चालक दल के प्रमुख बाजवा ड्यूटी पर मौजूद रहने वाले ऐसे पहले वायुसैनिक बन गए हैं, जिन्हें वायुसेना में सेवा देते हुए सिख धर्म के अनुकूल पहनावे को मानने की अनुमति मिली है।
बाजवा ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि वायुसेना ने मुझे धार्मिक अनुकूलता की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा कि आज, मुझे महसूस हो रहा है कि मेरे देश ने सिख संपदा को अपना लिया है और मैं इस अवसर के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।
हरप्रीत सिंह सिंह बाजवा ने बताया कि उन्होंने साल पहले दक्षिण कैरोलिना के चार्ल्सटन में एक तकनीकी प्रशिक्षण के दौरान पूछा कि क्या वह अपनी धार्मिक परंपरा को ध्यान में रखते हुए पगड़ी बांधने और दाढ़ रखने की छूट हासिल कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि अब वह अपनी परंपरा का पालन कर सकते हैं। बताते चलें कि बाजवा का जन्म एक आप्रवासी परिवार में हुआ था।

Related posts

रूस ने अमेरिका के न्यू स्टार्ट के प्रस्तावों को किया खारिज: रयाबकोव

Samar Khan

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भेजे गए पैकेज में निकले विस्फोटक उपकरण

Rani Naqvi

व्यावसायिक जहाज से टकराया अमेरिकी युद्धपोत, 7 क्रू सदस्य गायब

Pradeep sharma