Breaking News featured देश

कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला, सेना ने 3 को किया ढेर

second terrorist attack on the army within a week Handwara camp is on target कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला, सेना ने 3 को किया ढेर

हंदवाड़ा। उरी और बारामूला आतंकी हमले के बाद एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंप पर आतंकियों ने हमला किया है। इस बार आतंकियों का निशाना हंदवाड़ा के लंगेट के 30 राष्ट्रीय राइफल्स कैंप बना है। सेना के इस कैंप पर आतंकियो ने गुरुवार सुबह 6 बजे हमला किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने सेना के मेन गेट पर हमला किया है और रुक-रुक फायरिंग हो रही है। खबर के अनुसार इस मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है।

second-terrorist-attack-on-the-army-within-a-week-handwara-camp-is-on-target

इस आतंकी हमले के बाद सेना ने इलाके में अतिरिक्त सेना बल तैनात कर दिए है और आस-पास के क्षेत्रों की घेराबंदी कर दी है। बता दें उरी आतंकी हमले के बाद भारत के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना के कैंप पर लगातार आतंकी हमले किए जा रहें हैं। इससे पहले बारामूला और अब हंदवाड़ा कैंप आतंकियों के निशाने पर है। गौरतलब है कि बारामूला में आतंवादियों ने सेना के 46 राष्ट्रीय रायफल्स के मुख्यालय पर हमला रात 10:30 बजे हुआ था। इस हमले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को मार गिराया था।

Related posts

बिहार के सीएम नितीश कुमार और 15 लोगो के खिलाफ केस दर्ज, पंचायत चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी

Aman Sharma

गिरिजा वैद्यनाथन होंगी तमिलनाडु की नई मुख्य सचिव 

Rahul srivastava

कांग्रेस में बागियों की वापसी पर खामोश संगठन

Rani Naqvi