Breaking News featured देश यूपी

जीत के बाद वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी, विश्वनाथ मंदिर में बाबा की शरण में प्रधानमंत्री

modi varansi 2 जीत के बाद वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी, विश्वनाथ मंदिर में बाबा की शरण में प्रधानमंत्री

एजेंसी, लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को सुबह वाराणसी पहुंचे। चुनाव जीतने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री काशी पहुंचे हैं। इसके बाद पुलिस लाइन से कार से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे। उनके साथ भाजपाध्यक्ष अमित शाह भी होंगे।
प्रधानमंत्री पुलिस लाइन से चौकाघाट, तेलियाबाग, लहुराबीर, मैदागिन, बांसफाटक होते हुए मंदिर पहुंचेंगे। इस दौरान कार से ही वह लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। पीएम के स्वागत में चौराहों को सजाया जा रहा है। हर चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ता भाजपा का झंडा लहराकर पीएम का स्वागत करेंगे। कार्यकर्ताओं की ओर से गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश कर स्वागत की तैयारी है।
ये रहा शेड्यूल
लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायुसेना के विमान से 9:45 बजे वाराणासी एयरपोर्ट पहुंचे। मंदिर में करीब आधे घंटे तक दर्शन-पूजन के बाद पुलिस लाइन लौटेंगे। यहां से हेलीकाप्टर से बड़ालालपुर स्थित पं। दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी) पहुंचेंगे। वह टीएफसी सभागार में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह के जरिए आभार जताएंगे। करीब पौन घंटे के कार्यक्रम के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे।

Related posts

कठुआ रेप केस मामले में सोमवार को स्थानीय अदालत में सुनवाई

Rani Naqvi

फारूक़ अब्दुल्ला बोले, पाकिस्तान से बात होनी चाहिये, हम चीन से भी तो कर रहे हैं

Trinath Mishra

सार्वजनिक ऋण प्रबंधन पर त्रैमासिक रिपोर्ट जारी, देखें क्या हुआ नया

bharatkhabar