Breaking News featured जम्मू - कश्मीर देश

फारूक़ अब्दुल्ला बोले, पाकिस्तान से बात होनी चाहिये, हम चीन से भी तो कर रहे हैं

फारूक अब्दुल्ला Farooq Abdullah
  • भारत खबर || नेशनल डेस्क 

नई दिल्ली। फारूक़ अब्दुल्ला Farooq Abdullah ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि जम्मू कश्मीर में तरक्की नाम की कोई चीज नहीं है देश के बाकी हिस्सों की तरह इस इलाके में पूंजी सुविधा उपलब्ध नहीं है। गौरतलब है नेशनल कॉनफ्रेंस लीडर फारूक़ अब्दुल्ला Farooq Abdullah को कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद हिरासत में ले लिया गया था, रिहा होने के बाद पहली बार लोक सभा को संबोधित कर रहे थे।

फारूक अब्दुल्ला ने अपने संबोधन में कहा कि, जम्मू-कश्मीर की स्थिति ऐसी है कि जहां तरक़्क़ी होनी चाहिए थी, वहां कोई तरक़्क़ी नहीं है. आज हमारे बच्चों और दुकानदारों के पास, 4जी की सुविधा नहीं है, जो देश के बाक़ी हिस्सों में उपलब्ध है. वो कैसे पढ़ेंगे, कैसे शिक्षा हासिल करेंगे, जबकि आजकल हर चीज़ इंटरनेट पर है?’

सेना ने स्वीकारा तीन लोग गलती से मारे गये: फारूक़ अब्दुल्ला

उन्होंने पूछा कि अगर भारत तरक्की कर रहा है जम्मू कश्मीर उनसे अलग क्यों है, केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू कश्मीर के पास वही अधिकार होना चाहिए जो बाकी देश के पास है। सांसद ने यह भी कहा है कि शोपियां में 3 लोग गलती से मार दिए गए जिसे सेना ने भी स्वीकार किया है, इन सभी लोगों के परिजनों को भारी मुआवजा देना चाहिए।

फारूक अब्दुल्ला Farooq Abdullahउन्होंने कहा है कि हमें अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बात करनी चाहिए। उन्होंने सीमा पर हो रही झड़पों को इशारा करते हुए कहा कि हम जिस तरह से चीन से बात कर रहे हैं वैसे ही पाकिस्तान से भी बात होनी चाहिए।

सड़कों के मामले पर सीमा पर जाना है लेकिन आए दिन लोग अमर गिरी हैं हमें इसे सीधे से उबरने का रास्ता होता चाहिए ताकी देश में अमन चैन हो सके। जिस तरह से भारत चीन से बातचीत के जरिए रास्ता तलाश रहा है उसी तरह से पाकिस्तान से भी बातचीत के जरिए रास्ता तलाशने की गुंजाइश रखनी चाहिए।

लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने अपने संबोधन में जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर बात की, उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की स्थिति चिंता का विषय है वहां के 230 राजनेताओं को हिरासत में रखा गया है जिनमें टीडीपी लीडर महबूबा मुफ्ती भी शामिल है इन सभी लोगों को फौरन रिहा किया जाना चाहिए। 

 

Related posts

दिल्ली एक्ज़िट पोल से नहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले से परेशान है बिहार एनडीए के नेता, जाने क्यों

Rani Naqvi

SWEDEN में क़ुरान जलाने पर सऊदी अरब भड़का, जानबूझकर हो रही है बेअदबी ?

Rahul

RSS और नितिन गडकरी पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रच रहे हैं: शेहला रशीद

Rani Naqvi