दुनिया

ताइवान अमेरिका में दूतावास का नाम बदल रहा, ये होगा नया नाम

taivan embassy ताइवान अमेरिका में दूतावास का नाम बदल रहा, ये होगा नया नाम

एजेंसी, ताइपे। ताइवान का कहना है कि वह अमेरिका में अपने दूतावास का नाम बदल रहा है। दोनों देशों के बीच दशकों के सबसे मजबूत संबंधों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया है कि को-ऑर्डिनेशन काउंसिल फॉर नॉर्थ अमेरिकन अफेयर्स का नाम बदलकर ताइवान काउंसिल फॉर अमेरिकन अफेयर्स किया जा रहा है।
गौरतलब है कि अमेरिका ने चीन के पक्ष में 1979 में ताइवान से सभी कूटनीतिक संबंध तोड़ लिए थे। लेकिन दोनों देशों के बीच अनौपचरिक संबंध बना रहा, फिलहाल यह संबंध काफी मजबूत है।
ताइपे स्थित अमेरिका के अनौपचारिक दूतावास, अमेरिकन इंस्टीट्यूट इन ताइवान हाल ही में एक बड़े और अच्छे परिसर में स्थानांतरित हुआ है। ताइवान को अपना हिस्सा बताने वाला चीन अमेरिका-ताइवान के बीच किसी भी प्रकार के कूटनीतिक और सैन्य संबंधों के खिलाफ है।

Related posts

Russia-Ukraine War : रूस हमलों से यूक्रेन में दहशत, लाखों यूक्रेनी नागरिक ने देश छोड़ा

Rahul

एच-1बी वीजा में ट्रंप प्रशासन का ये बदलाव कर देगा जीवनसाथी से दूर

Breaking News

CIA का बड़ा खुलासा : मौत से पहले कई वजहों से परेशान था लादेन

shipra saxena