दुनिया

ताइवान अमेरिका में दूतावास का नाम बदल रहा, ये होगा नया नाम

taivan embassy ताइवान अमेरिका में दूतावास का नाम बदल रहा, ये होगा नया नाम

एजेंसी, ताइपे। ताइवान का कहना है कि वह अमेरिका में अपने दूतावास का नाम बदल रहा है। दोनों देशों के बीच दशकों के सबसे मजबूत संबंधों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया है कि को-ऑर्डिनेशन काउंसिल फॉर नॉर्थ अमेरिकन अफेयर्स का नाम बदलकर ताइवान काउंसिल फॉर अमेरिकन अफेयर्स किया जा रहा है।
गौरतलब है कि अमेरिका ने चीन के पक्ष में 1979 में ताइवान से सभी कूटनीतिक संबंध तोड़ लिए थे। लेकिन दोनों देशों के बीच अनौपचरिक संबंध बना रहा, फिलहाल यह संबंध काफी मजबूत है।
ताइपे स्थित अमेरिका के अनौपचारिक दूतावास, अमेरिकन इंस्टीट्यूट इन ताइवान हाल ही में एक बड़े और अच्छे परिसर में स्थानांतरित हुआ है। ताइवान को अपना हिस्सा बताने वाला चीन अमेरिका-ताइवान के बीच किसी भी प्रकार के कूटनीतिक और सैन्य संबंधों के खिलाफ है।

Related posts

जिंदा है IS का सरगना बगदादी ? जारी किया ऑडियो टेप

Pradeep sharma

आस्ट्रेलिया मे 70 से अधिक जगहों पर लगी आग, 3 की मौत

Trinath Mishra

जर्मनी का कर्जदार है दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Rani Naqvi