दुनिया

बाली द्वीप पर ज्वालामुखी फूटा, इंडोनेशिया में उड़ानें रद्द

jwalamukhi indoneshiya बाली द्वीप पर ज्वालामुखी फूटा, इंडोनेशिया में उड़ानें रद्द

एजेंसी, जकार्ता। माउंट अगुंग ज्वालामुखी सक्रिय होने से इंडोनेशिया के दक्षिणी हिस्से में राख फैल जाने के कारण बाली हवाई अड्डा ने विमान परिचालन पर रोक लगा दिया। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने कहा कि ज्वालामुखी शुक्रवार रात में सक्रिय हुआ। इससे करीब साढ़े चार मिनट तक लावा और गरम चट्टानें निकलती रहीं जो क्रेटर से करीब तीन किलोमीटर के दायरे में फैल गईं।
नौ गांवों में काफी राख गिरा। हालांकि, एजेंसी ने ज्वालामुखी के लिए जारी अलर्ट का स्तर नहीं बढ़ाया है। हवाई परिवहन महानिदेशालय ने कहा कि बाली के चार उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है और ज्वालामुखी की राख के कारण पांच उड़ानें रद्द की गई हैं।
नीचे नजर आ रहे कॉमेंट अपने आप साइट पर लाइव हो रहे है। हमने फिल्टर लगा रखे है ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द, कॉमेंट लाइव न हो पाए। यदि ऐसा कोई कॉमेंट- टिप्पणी लाइव हुई और लगी हुई है जिसमें अर्नगल और आपत्तिजनक बात लगती है, गाली या गंदी-अभर्द भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है तो उस कॉमेंट के साथ लगे ‘ आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुने और सबमिट करें। हम उस पर कार्रवाई करते उसे जल्द से जल्द हटा देगें। अपनी टिप्पणी खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें।

Related posts

ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की पहली ISIS महिला आतंकी को उम्रकैद

rituraj

तालिबान ने की मंसूर की मौत की पुष्टि, हैबतुल्ला नया नेता

bharatkhabar

जापान क्यों नहीं चाहता G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित हो दक्षिण कोरिया?

Mamta Gautam