Breaking News featured देश पंजाब यूपी राजस्थान

भाजपा अकेले क्लीन स्वीप की ओर, राहुल-प्रियंका की जोड़ी का जादू एक बार फिर ‘धराशाई’

election result भाजपा अकेले क्लीन स्वीप की ओर, राहुल-प्रियंका की जोड़ी का जादू एक बार फिर 'धराशाई'
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। Loksabha Election 2019 Live Results में एक बार फिर भाजपा आगे निकलती दिखाई दे रही है और कांग्रेस की राहुल प्रियंका की जोड़ी फेल होती दिख रही है। पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों के चुनाव परिणामों में भाजपा लगातार आगे चल रही है और रुझानों से स्पष्ट है कि देश उमें एक बार फिर भाजपा बढ़त लेने की ओर अग्रसर है।

समय रुझानों में पिछड़ने के बाद पहली बार बीजेपी के पिनाकी मिश्रा से आगे निकले हैं.

भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने रुझानों पर कहा- निश्चित तौर पर मेरी विजय होगी, मेरी विजय में धर्म की विजय होगी. अधर्म का नाश होगा. मैं भोपाल को जनता का आभार देती हूं.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- यह परिणाम अपेक्षित थे, जनता को मोदी जी पर विश्वास है. मैंने पहले ही कहा था कि एनडीए 300 का आंकड़ा पार करेगा. एमपी में पांच महीने की सरकार में सब बंटाधार कर दिया. लोग मुझसे कहते थे कि गलती हो गई अब लोकसभा चुनाव में ब्याज सहित बदला लेंगे.

संबित पात्रा 700 वोट से ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं. बता दें कि संबित पात्रा लंबे समय रुझानों में पिछड़ने के बाद पहली बार बीजेपी के पिनाकी मिश्रा से आगे निकले हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर देश को धन्यवाद दिया. सुषमा स्वराज ने लिखा- प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन. मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृज्ञता व्यक्त करती हूं.

एनएसए अजीत डोभाल ने एबीपी न्यूज़ से कहा- ये निजी स्वार्थ पर राष्ट्रहित की जीत है, देश ने राष्ट्रवाद पर वोट डाला. लोगों ने सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की नारागजी को नजरअंदाज कर राष्ट्रवाद पर वोट दिया. लोगों को लगता है कि वर्तमान सरकार किसी और मुद्दे की अपेक्षा राष्ट्रवाद को प्रमुखता देती है. यह लोगों की दृड़ इच्छा शक्ति है कि वो किसी भी जाति, धर्म से ऊपर मजबूत देश देखते हैं. आज के परिणाम में यह बात साफ दिखाई देती है.

Related posts

GST और Tax को लेकर सरकार उठा ले ये कदम, जबरदस्‍त तरीके से बूस्‍ट होगा MSME

Shailendra Singh

28 फरवरी 2022 का राशिफल: महीने का आखिरी दिन आपके लिए है कैसा, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

शशि थरुर की जमानत याचिका मंजूर

Breaking News