खेल

बांग्लादेश के आलराउंडर बने नम्बर वन अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, देखें किसे कौन सा स्थान मिला

icc ranking cricket बांग्लादेश के आलराउंडर बने नम्बर वन अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, देखें किसे कौन सा स्थान मिला

एजेंसी, दुबई। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 से ठीक पहले आईसीसी वनडे रैंकिंग के एक विभाग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर शाकिब अल हसन बुधवार को ऑलराउंडरों की आईसीसी वनडे अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए। उन्होंने दोबारा इस जगह को हासिल करते हुए शीर्ष पर मौजूद युवा अफगानी खिलाड़ी राशिद खान को पीछे छोड़ दिया। इस सूची के शीर्ष 10 में किसी भारतीय को जगह नहीं मिली है। आइए जानते हैं कि ऑलराउंडर्स की ताजा रैंकिंग क्या कुछ कहती है।
आयरलैंड और वेस्टइंडीज की मौजूदगी वाली ट्राई सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत 32 साल के शाकिब ने शीर्ष स्थान पर जगह बनाई। आयरलैंड में हुई इस सीरीज में बांग्लादेश ने पहली बार कई देशों की मौजूदगी वाला टूर्नामेंट जीता। शाकिब ने सीरीज में दो नाबाद अर्धशतक की बदौलत 140 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी हासिल किए। शाकिब के अब 359 अंक हो गए हैं जो अफगानिस्तान के राशिद खान से 20 अधिक हैं। राशिद दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

ये हैं टॉप-5 वनडे ऑलराउंडर्स

  1. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 359 अंक
  2. राशिद खान (अफगानिस्तान) – 339 अंक
  3. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) – 319 अंक
  4. इमाद वसीम (पाकिस्तान) – 289 अंक
  5. मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड) – 279 अंक

अफगानिस्तान टीम के राशिद के साथी मोहम्मद नबी तीसरे स्थान पर हैं। भारतीय खिलाड़ियों में केदार जाधव संयुक्त 12वें स्थान के साथ शीर्ष पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के एंडिले फेहलुकवायो और इंग्लैंड के मोईन अली भी संयुक्त 12वें स्थान पर हैं। जाधव भारत की विश्व कप टीम में शामिल हैं और कंधे की चोट से उबर रहे हैं। आईपीएल में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या 20वें स्थान पर हैं।

Related posts

राहुल ने कसा कोहली पर तंज, कहा- सिर्फ टैटू वाले खिलाड़ी मैच नहीं जिताते

Breaking News

धोनी से तुलना करने पर बोले कार्तिक, मैं छात्र तो वो यूनिवर्सिटी के टॉपर

lucknow bureua

अलविदा! महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना, भारत के दिग्गजों ने भी दी श्रद्धांजलि

Hemant Jaiman