देश भारत खबर विशेष राजस्थान राज्य

राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट दोपहर बाद होंगे जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

result students राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट दोपहर बाद होंगे जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

एजेंसी, जयपुर। कई बोर्ड के नतीजों के बाद अब राजस्थान बोर्ड के नतीजों की बारी है और इसमें पढ़ने वाले छात्रों का फैसला आज होने वाला है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स परिणाम 2019 (Rajasthan 12th Arts Result 2019) आज घोषित करेगा। ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स परीक्षा दी थी, वे रिजल्ट घोषित होने पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या फिर rajeduboard.rajasthan.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं। इसके अलावा आप लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम पर नीचे दिए लिंक पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस साल 5.3 लाख स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड के आर्ट्स स्ट्रीम में शामिल हुए थे। यह परीक्षा 7 से 14 मार्च तक आयोजित किया गया था।
आपको बता दें कि साल 2018 में राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) की ओर से कराई गई परीक्षा में आर्ट्स में 5.37 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए थे। वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं में करीब 826,278 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा। वहीं, कॉमर्स में 89.40 फीसदी लड़के और 95.31 लड़कियां पास हुई और वाणिज्य संकाय का कुल पास प्रतिशत 91.46 फीसदी रहा। रिजल्ट पिछली बार के मुकाबले अच्छा रहा। एक बार फिर से लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा।
इस वेबसाइट पर चेक करें अपना रिजल्ट
सबसे पहले राजस्थान बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या फिर rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
इसके बाद वहां नतीजे घोषित होने के बाद आपको राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स नतीजे 2018 (Rajasthan 12th Arts Result 2018) का लिंक दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
अब आपको वहां रोल नंबर समेत मांगी गई अन्य जानकारी को भरना होगा।
अब आपका रिजल्ट सामने होगा। आप चाहें तो भविष्य के लिए इसे प्रिंट आउट भी करा सकते हैं।

Related posts

दिल्लीः उपराष्ट्रपति ने जस्मिना खातून को 6 करोड़ वां LPG गैस कनेक्शन दिया

mahesh yadav

सुप्रीम कोर्ट ने बेटियों को दिया बड़ा अधिकार..

Rozy Ali

चीन-भारत गतिरोध के बीच सेना प्रमुख जाएंगे सिक्किम

Pradeep sharma