उत्तराखंड

स्वच्छता महाअभियान से जुड़ने लगे लोग, चेयरमैन ने भी केया श्रमदान, देखें कैसे हुई सफाई

swacchata abhiyan स्वच्छता महाअभियान से जुड़ने लगे लोग, चेयरमैन ने भी केया श्रमदान, देखें कैसे हुई सफाई

एजेंसी, हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका ने स्वच्छता महाअभियान शुरू किया है। चेयरमैन राजीव शर्मा और सभी सभासदों ने स्थानीय लोगों के साथ सफाई की। अभियान चलाकर रविवार को विभिन्न स्थानों पर झाड़ियों को साफ किया गया। जहां-तहां बिखरे कूड़े को उठाकर कूड़ा वाहन में रखा गया। चेयरमैन राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ समाज की नींव रखी जाती है। उन्होंने सभी से कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाएगा।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह ने कहा कि नगर पालिका की ओर से क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई की जाती है। कूड़े का डोर-टू-डोर कलेक्शन किया जा रहा है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष देवकीनंदन पुरोहित और वीरेंद्र बोरी ने कहा कि केंद्र सरकार की पहल से देश में स्वच्छता की अलख जगी है। इस दौरान सभासद पंकज चौहान, हरिओम चौहान, अनिल राणा, पवन शर्मा, सुभाष गुर्जर, दिनेश चौहान, संचित डागर, प्रथम चौहान, सुनहरा कल की नेत्री लिपिका, शशिभूषण पांडे, सुनील राय, ओम प्रकाश शर्मा, गौरव रौतेला, राकेश राणा, अंकित अनेजा, अंकित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Related posts

Chardham Yatra 2022: बदरीनाथ धाम में दो और तीर्थयात्रियों की मौत, चारों धामों में अब तक 25 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान

Rahul

अस्पताल के गटर से निकली शराब की पेटीयां : हरिद्वार

Arun Prakash

पिता ने बेटे संग मिलकर बेटी और दामाद को उतारा मौत के घाट

Samar Khan