featured Breaking News खेल

गेल सैमुअल्स के नाम जुड़ा एक और रिकॉर्ड, देखें अगले मैच में क्या खास तैयारी कर रहे

gail sammuals cricketer गेल सैमुअल्स के नाम जुड़ा एक और रिकॉर्ड, देखें अगले मैच में क्या खास तैयारी कर रहे

नई दिल्ली। 12वां क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से खेला जाएगा। इंग्लैंड की बेजान पिचों पर गेंदबाजों की अग्निपरीक्षा होगी और बल्लेबाज नित नए-नए रिकॉर्ड बनाने के इरादे से क्रीज पर होंगे। वर्ल्ड कप में यदि सबसे बड़ी साझेदारी की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स के नाम दर्ज हैं।
गेल और सैमुअल्स ने 24 फरवरी 2015 को कैनबरा में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 372 रनों की साझेदारी की थी। इस मैच में वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ बगैर खाता खोले मैच की दूसरी गेंद पर आउट हो गए थे जब उन्हें पयांगारा ने बोल्ड किया था।
इसके बाद गेल और सैमुअल्स ने दूसरे विकेट के लिए 372 रनों की अविजित भागीदारी की। गेल 147 गेंदों में 10 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 215 और सैमुअल्स 156 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 133 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंडीज ने 1 विकेट पर 372 रन बनाए और जिम्बाब्वे की पारी में वर्षा के कारण जिम्बाब्वे को 48 ओवरों में 363 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला और उसकी पारी 44.3 ओवरों में 289 पर सिमट गई। विंडीज ने यह मैच डकवर्थ-लुईस पद्धति से 73 रनों से जीता।
दूसरी बड़ी साझेदारी गांगुली-द्रविड़ के नाम :
वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी बड़ी साझेदारी भारत के सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के नाम है, जिन्होंने 26 मई 1999 को टांटन में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 318 रन जोड़े थे।

Related posts

लखनऊ: सियासत की मेहरबानी से हिस्ट्रीशीटर का दामन साफ

Shailendra Singh

सीएम केजरीवाल दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे पंजाब

Neetu Rajbhar

नोएडाः पीएम मोदी के हाथों होगा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास!

Shailendra Singh