Breaking News featured देश

हुगली नदी में नौसेना की नाव में आग

nausena हुगली नदी में नौसेना की नाव में आग

कोलकाता| भारतीय सेना द्वारा हुगली नदी में गश्त में इस्तेमाल की जाने वाली एक तीव्र रफ्तार नौका में सुबह आग लग गई। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, “नौसेना द्वारा नदी में गश्त के लिए दो स्पीट बोट भेजी गई थी, इनमें से एक नौका मध्य कोलकाता में गंगा नदी के बाबूघाट पर लंगर डाले हुए थी। इस नौका का नियमित रखरखाव की प्रक्रिया चल रही थी, और उसी दौरान इसमें आग लग गई।

nausena
फाइल फोटो

उन्होंने कहा, “चूंकि सिर्फ गश्त के दौरान ही नौसेना के अधिकारी नौका पर होते हैं, लिहाजा कोई भी नौसेना अधिकारी दुर्घटना के समय नौका पर नहीं था। अधिकारियों ने कहा कि पोत के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है। उन्होंने कहा, “अंतरिम अवधि के लिए, हमें नदी में गश्त के लिए कुछ अस्थायी व्यवस्था करनी होगी।”

 

Related posts

13 फरवरी 2022 का राशिफल: रविवार का दिन आपके लिए है खास, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

MP और मिजोरम में मतदान के दौरान 100, EVM मशीनों में खराबी,कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

mahesh yadav

भारत के हवाई क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर को लेकर चौंकाने वाला सच

Rani Naqvi