Breaking News featured छत्तीसगढ़ देश

Modilie पर राहुल गांधी का वार, बोले डिक्शनरी में आया नया शब्द

rahul gandhi congress Modilie पर राहुल गांधी का वार, बोले डिक्शनरी में आया नया शब्द

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा कि अंग्रेजी के शब्दकोश में ‘मोदीलाई (Modilie)’ नामक शब्द जुड़ गया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा, ‘अंग्रेजी शब्दकोश में नया शब्द शामिल हुआ है. इससे जुड़ा स्नैपशॉट शेयर कर रहा हूं.’ गांधी ने ‘मोदीलाई’ नामक जिस शब्द का उल्लेख किया उससे जुड़े स्नैपशॉट में इसके कई अर्थ भी बताए गए हैं. शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में बताया गया कि इसका अर्थ ‘लगातार और आदतन झूठ बोलना’, ‘बिना रुके झूठ बोलना’ बताया गया है. राहुल गांधी ने गुरुवार को एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने एक वेबसाइट का लिंक शेयर करते हुए लिखा, ‘‘Modilie’ एक नया शब्द है, यह पूरे विश्व में मशहूर हो गया है. अब एक वेबसाइट भी आ गई है, जिसमें सबसे अच्छे ‘मोदीलाई’ की लिस्ट है’
बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को पटना में पार्टी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा और राजद की मीसा भारती के लिए प्रचार करेंगे. कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह ने मीडिया को बताया कि गांधी दोपहर साढ़े तीन बजे विक्रम में भारती के लिए एक रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि शाम साढ़े चार बजे वह सिन्हा के लिए राजेन्द्र नगर में मोईनुल हक स्टेडियम से रोडशो शुरू करेंगे और यह नाला रोड के ‘टी’ प्वाइंट पर समाप्त होगा. सिन्हा जहां पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से मैदान मंं हैं. राजद और कांग्रेस बिहार में विपक्षी महागठबंधन के तहत एक साथ मिल कर चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी शहर में 11 मई को एक रोडशो का आयोजन किया था।

Related posts

मंदी से घबराने की जरूरत नहीं, देश की जनता के लिए सीतारमण ने की ये घोषणाएं

Trinath Mishra

ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण पर विवाद, लगा बड़ा आरोप

sushil kumar

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा, UP डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर की बैठक में हुए शामिल

Saurabh