देश पंजाब भारत खबर विशेष

प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार की नाकामियों को गिनाकर मांगा वोट

priyanka gandhi प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार की नाकामियों को गिनाकर मांगा वोट

जालंधर। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पंजाब आई प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को पंजाबी कार्ड खेला, वहीं मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि 2014 में किया गया एक भी वादा मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया। न किसी के खाते में 15 लाख रुपए आए, न किसानों की आय दोगुनी हुई और न 2 करोड़ रोजगार हर साल पैदा करने का वादा पूरा हुआ। उल्टा 5 करोड़ रोजगार घट और गए। प्रियंका ने यह सब बाते बठिंडा में चुनावी जनसभा के दौरान कही। इसके बाद वह पठानकोट के लिए रवाना हो गईं। प्रियंका आज पठानकोट में तमाम उन जगहों पर रोड शो करेंगी, जहां बीते दिनों सनी देओल कर चुके।
पंजाबी में भाषण की शुरुआत करते हुए प्रियंका ने कहा, यहां आकर मुझे बहुत खुशी हुई। मेरा घरवाला पंजाबी है, हर मुसीबत दा सामना ओहनां ने मुस्करांदे हाेए कीता। मैं पंजाबियां दी धरती ते पंजाबी कौम नू सलाम करदी हां। पंजाबी कौम हर मुश्किल दा सामना डटके करदी है अते सदा खुश रहंदे हुए चढ़दी कला विच्च रहंदी है। इसके बाद अपने भाषण की शैली हिंदी में करते हुए प्रियंका ने भाजपा पर हमले शुरू करते हुए कि कहा, सुना है कि कल इसी मैदान में प्रधानमंत्री जी की मीटिंग लगी और ये भी सुना कि उनके झूठों के सिलसिले का जवाब बठिंडा के आसमान ने दे दिया, क्योंकि चाहे आंधी हो, तूफान हो, चाहे मौसम क्लाउडी हो, लेकिन इनकी सच्चाई अब देश की जनता के राडार पर आ चुकी है।

Related posts

ओवैसी ने आरएसएस प्रमुख और बीजेपी पर साधा निशाना कहा- हम कोई बच्चें नहीं जो हमें गुमराह कर देंगे

Trinath Mishra

राम नगरी में भीड़ हुई बेकाबू, भगदड़ में एक महिला की मौत 2 घायल

shipra saxena

उत्तर कश्मीर में हिमस्खलन से चार की मौत, नौ लोग अभी भी लापता

Breaking News