पंजाब देश भारत खबर विशेष

लौंगोवाल का विरोध करने वाले युवकों शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने पीटा

man beaten, allegedly carrying beef, maharashtra, nagpur, police, crime

एजेंसी, बरनाला। गांव धौला में अकाली दल के संगरूर हलके से प्रत्याशी परमिंदर सिंह ढींडसा का चुनाव प्रचार करने पहुंचे एसजीपीसी प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल का युवकों ने विरोध किया। उनका कहना था, एसजीपीसी प्रधान सिख धर्म का सांझा होता है। उसे किसी भी पार्टी का प्रचार नहीं करना चाहिए। लौंगोवाल के संबोधन के दौरान ही युवकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और काली झंडियां दिखाईं। अकाली-भाजपा नेताओं ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद लौंगोवाल उन पर भड़क गए और उन्हें कांग्रेस का एजेंट कह दिया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे मक्खन सिंह, खुशवंत सिंह, गुरप्रीत सिंह, भाग सिंह, सोना सिंह, बलदेव सिंह ने कहा कि एसीजीपीसी का प्रधान पूरी सिख कौम का सांझा होता है। लेकिन वह अकाली दल का प्रचार कर रहे हैं। पिछले समय में अकाली सरकार में बेअदबी हुई और अकाली नेताओं के नाम बेअदबी कांड में उछलते रहे हैं। ऐसे में अकाली दल का प्रचार करना प्रधान के लिए बेहद गलत है। इसलिए वे विरोध कर रहे हंै। उन्होंने कहा कि वह इसी तरह विरोध करते रहेंगे।
युवकों ने चुनावी बायकॉट के लिए बुलाई गांव की सभा :
विरोध कर रहे युवकों ने कहा, चुनाव से 2 दिन पहले पूरे गांव की सभा बुलाई है। उसमें चुनाव बायकॉट का फैसला लेंगे। बता दें, बेअदबी मामले में संवेदनशील रहे गांव धौला ने करीब साल पहले जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव का बायकॉट किया था। 1400 में से सिर्फ 150 ने वोट डाला था।

Related posts

अर्चना चिटनीस का बयान कहा, जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया, उन्हें रुला न दिया तो…..

Ankit Tripathi

live- सेना में भर्ती हो या वन रैंक पेशन हमारी सरकार ने किया है

piyush shukla

दिल्ली में विजय माल्या के खिलाफ 2 गैर जमानती वारंट जारी

bharatkhabar