दुनिया

बीमार भारतीय महिला की प्रत्यर्पण के खिलाफ लड़ाई

मैक्सिको पुलिस को मिली बड़ी सफलता,मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाई गईं 100 महिलाएं

एजेंसी, लंदन। ब्रिटेन में एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रही भारतीय महिला स्वदेश प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। छात्रा के तौर पर ब्रिटेन आयी भवानी इस्पाती क्रोहन नामक बीमारी से जूझ रही है जिसके लिए उसे खास दवाई इम्युनोसुप्रेसैंट की जरुरत है जो अभी भारत में उपलब्ध नहीं है। क्रोहन पाचन तंत्र की परत को कम करने वाला एक दुर्लभ रोग है जिसमें आंतों में सूजन आ जाती है। छात्रा एक बड़े ऑपरेशन के बाद कोमा में भी चली गई थी।
अपने मामले पर समर्थन जुटाने के लिए ऑनलाइन अभियान शुरू करने वाली 31 वर्षीय भवानी ने कहा, ‘‘लगातार चिकित्सीय देखरेख के अलावा जो चीज मुझे थोड़ा भी ‘ठीक’ रखती है वह इम्युनोसुप्रेसैंट है जो अभी भारत में उपलब्ध नहीं है। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय को लगता है कि मुझे ब्रिटेन में रहने के बजाय ‘उपशामक देखभाल’ के लिए भारत लौट जाना चाहिए।’’
गौरतलब है कि ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने हाल ही में एक पत्र जारी किया जिसमें कहा गया कि ब्रिटेन में बने रहने की उनकी याचिका खारिज की जाती है और उन्हें जबरन भारत प्रत्यर्पित किया जाए। यह पत्र उनके पास तब पहुंचा जब वह एक बड़े ऑपरेशन के बाद कोमा में थी और उनके मंगेतर मार्टिन मैंगलर ने फैसले के खिलाफ अपील की। उसके डॉक्टरों के चिकित्सा पत्रों में कहा गया है कि अगर उसे यात्रा करनी पड़ी तो उसकी जान को खतरा हो सकता है। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मार्च 2019 में गृह विभाग को इस मामले में ताजा सबूतों के बारे में पता चला और इनकी जांच की जा रही है।’’

Related posts

इंडोनेशिया में भूकंप से 20 लोगों की मौत 10 घायल

shipra saxena

ट्रंप ने H-1B वीजा में किए बड़े बदलाव, भारतीय IT कंपनियों को होगा नुकसान

kumari ashu

Russia Ukraine War: रूस पर भड़के बाइडन, कहा- पुतिन को चुकानी होगी कीमत, यूक्रेन के साथ खड़ा अमेरिका

Neetu Rajbhar