भारत खबर विशेष देश

वर्ष 2016 से पहले कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई, RTI से हुआ बड़ा खुलासा

rti act 2005 वर्ष 2016 से पहले कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई, RTI से हुआ बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। कांग्रेस के मनमोहन सिंह सरकार के समय छह सर्जिकल स्ट्राइक के दावों के बीच आरटीआई से यह खुलासा हुआ है साल 2016 के पहले कहीं भी सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम नहीं दिया गया। आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी का जवाब रक्षा मंत्रालय की ओर से दिया गया है।
जम्मू के रहने वाले आरटीआई एक्टीविस्ट रोहित चौधरी ने आरटीआई के तहत रक्षा मंत्रालय से इस संबंध में जानकारी मांगी थी। मंत्रालय ने जवाब देते हुए बताया है कि अभी तक सिर्फ एक सर्जिकल स्ट्राइक हुई है।
आरटीआई में यह जानकारी मांगी गई थी कि सितंबर 2016 के पहले भी कोई सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी? इसके जवाब में रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की किसी भी कार्रवाई का कोई भी पिछला रिकॉर्ड मंत्रालय में मौजूद नहीं है। आरटीआई के जवाब में यह भी कहा गया कि सितंबर 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक में किसी भी तरह की कोई भी क्षति नहीं हुई थी।

Related posts

नक्सलियों की चिट्ठी से खुलासा, पीएम मोदी और फडणवीस को मारने की थी साजिश

Rani Naqvi

क्रेडिट कार्ड बनाकर धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार

Trinath Mishra

नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन

Aman Sharma