featured देश राज्य

नक्सलियों की चिट्ठी से खुलासा, पीएम मोदी और फडणवीस को मारने की थी साजिश

fadanvis नक्सलियों की चिट्ठी से खुलासा, पीएम मोदी और फडणवीस को मारने की थी साजिश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व पीएम राजीव गांधी की तरह मारने की साजिश रची जा रही थी, ये खुलासा नक्सलियों की चिट्ठी से हुआ है। पुणे पुलिस के मुताबिक, उन्होंने नक्सलियों के कम्युनिकेशन को इंटरसेप्ट कर ये खुलासा किया है। पूर्व पीएम राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबेदुर में आत्मघाती हमलावरों ने हत्या कर दी थी। मीडिया के मुताबिक, पुणे पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट को बताया कि उन्होंने भीमा कोरेगांव हिंसा के संबंध में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से एक के घर से एक चिट्ठी बरामद की थी. इस चिट्ठी में ही पीएम मोदी की राजीव गांधी की तरह हत्या किए जाने का जिक्र था।

 

fadanvis नक्सलियों की चिट्ठी से खुलासा, पीएम मोदी और फडणवीस को मारने की थी साजिश

 

बता दें कि इसी के साथ महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस को भी कथित तौर पर माओवादी संगठनों की ओर से 2 धमकी भरे लेटर मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि गढ़चिरौली में हाल में नक्सल विरोधी अभियान चलाए गए थे जिसके बाद ये लेटर मिला, अभियान में 39 माओवादी मारे गए। आगे की जांच के लिए लेटर पुलिस को सौंप दिए गए। इससे पहले पुलिस ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में रोना जैकब विल्सन, सुधीर ढावले, सुरेंद्र गाडलिंग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। विल्सन को दिल्ली, ढावले को मुंबई, गाडलिंग, शोमा सेन और महेश राउत को नागपुर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि पीएम मोदी की हत्या की साजिश वाली चिट्ठी विल्सन के दिल्ली में मुनिरका स्थित फ्लैट से बरामद हुई थी।

वहीं पत्र में लिखा गया है कि मोआवादियों के लिए “हिंदू फासीवाद को हराना” मुख्य एजेंडा है। पत्र में आगे कहा गया है, “सीक्रेट सेल के कई नेताओं के साथ-साथ ओपन ऑर्गेनाइजेशन के नेताओं ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया है. हम देशभर में अल्पसंख्यक संगठनों, राजनीतिक दलों और अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधियों के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं.” गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुणे के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (सीपी) रविंद्र कदम ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने “पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और कुछ अन्य दस्तावेज” भी बरामद किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

Related posts

लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा लड़ता है आंचलिक पत्रकार : सौरभ कुमार

Shailendra Singh

कोरोना से दिल्ली के निजी अस्पताल के डॉ. असीम गुप्ता की मौत, इलाज  के दौरान हुए थे संक्रमित

Rani Naqvi

विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद लोकसभा 14 दिसंबर तक स्थगित

shipra saxena