featured देश बिहार

बेगूसराय के प्रत्याशी गिरिराज सिंह का कोर्ट में सरेंडर, जानें ऐसा क्या कर दिया केंद्रीय मंत्री ने

गिरिराज सिंह

एजेंसी, बेगूसराय। देश की हॉट सीटों में सुमार बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आचार संहिता उल्लंघन के केस में आज यानी मंगलवार को बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के सीजेएम ठाकुर अमन कुमार के कोर्ट में सरेंडर किया। हसलसकि जमानत मिल गई।
अपने बयानों को लेकर सदैव सुर्खियों में रहने वाले गिरिराज सिंह पर आरोप था कि 24 अप्रैल को जीडी कॉलेज में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा के दौरान वंदे मातरम को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय पर विवादित बयान दिया था. इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
इसी मामले में आज सीजेएम कोर्ट में गिरिराज सिंह ने आत्मसमर्पण किया. इसके बाद उन्हें जमानत मिल गई. अधिवक्ता अमरेन्द्र कुमार अमर ने कहा कि समर्पण के बाद जमानत मिल गई है। गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं कानून का सम्मान करता हूं. गलतफहमी में मेरे ऊपर मामला दर्ज कराया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि वंदे मातरम कहना देश में अपराध नहीं है. मैंने लोगों को सलाह दिया था।
चुनाव आयोग ने गिरिराज सिंह पर उस बयान के लिए नोटिस जारी किया था, जिसमें गिरिराज सिंह ने कहा था कि जो व्यक्ति वंदे मातरम नहीं कह सकता है, वह अपनी मातृभूमि की पूजा कैसे कर सकेंगा. उन्होंने अपने बयान में कहा था, ‘मेरे पिता और दादा की मृत्यु गंगा किनारे हुई थी और उन्हें कब्र की जरूरत भी नहीं पड़ी थी। लेकिन तुम्हे मरने के बाद भी तीन हाथ जमीन की जरूरत है. इसके बाद भी अगर ऐसा करते हो तो देश तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा।’

Related posts

बीफ विवाद पर बोले वेंकैया नायडू मैं भी मांसाहारी हूं

Rani Naqvi

इस्लाम को लेकर पैदा किया जा रहा है डर, साथ ही की कोविंद के बयान की आलोचना- ओवैसी

Pradeep sharma

भाबरा से कश्मीर पर बोले मोदी: मासूमों के हाथ में पत्थर पकड़ा दिए (वीडियो)

bharatkhabar