Breaking News featured देश

सूट-बूट और लूट की सरकार है भाजपा : रणदीप सिंह

randeep singh सूट-बूट और लूट की सरकार है भाजपा : रणदीप सिंह

एजेंसी, नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार भारी निशान साधा व आरोप लगाया कि उसके पांच साल के कार्यकाल में बैंकिंग प्रणाली तार-तार हो गयी तथा जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाले कर्जदारों की संख्या दोगुनी हो गयी। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट के जिरये कहा कि भारतीय जनता पार्टी सूट-बूट और लूट की सरकार है उनका कहना है कि इहन पांच सालों में 5,090 कर्ज़दार बढ़कर 11,000 कर्ज़दार हो गए। सुरजेवाला ने कहा कि उनके कर्ज में 308% का उछाल आया। उन्होंने अपने ट्वीट में दावा किया कि मोदी सरकार की विदाई के समय यह राशि बढ़कर 1,21,700 करोड़ रुपए हो गयी।

कांग्रेस ने 28 अप्रैल को मांग की थी कि भाजपा नीत केंद्र सरकार रिज़र्व बैंक को उन कर्जदारों की सूची का खुलासा करने का निर्देश दें। विपक्षी दल का आरोप था कि सरकार अपने ‘‘सांठगांठ वाले पूंजीवादी मित्रों’’ की सुरक्षा के लिए ऐसा नहीं कर रही है। पार्टी का यह भी सवाल था कि केंद्र बैंकों की वार्षिक निरीक्षण रिपोर्ट की जानकारी का खुलासा करने के लिए रिजर्व बैंक को एक पंक्ति का निर्देश क्यों जारी नहीं कर रही है।

Related posts

अगले हफ्ते दिल्ली में भारत-अमेरिका की रणनीतिक व वाणिज्यिक वार्ता

bharatkhabar

सगाई के बाद निक जोनस ने प्रियंका के सामने जोड़े हाथ वीडियो हुआ वायरल

mohini kushwaha

सीएम त्रिवेंद्र की अहम् केबिनेट बैठक जारी ,कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मोहर

Aman Sharma