Breaking News featured देश यूपी

शालिनी यादव के घर पहुंचे तेजबहादुर यादव, बोले बहन के साथ करेंगे चुनाव प्रचार

tej bahadur yadav shaliny शालिनी यादव के घर पहुंचे तेजबहादुर यादव, बोले बहन के साथ करेंगे चुनाव प्रचार

वाराणसी। बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेजबहादुर यादव का नामांकन खारिज होने के बाद वो शालिनी यादव के आवास पर पहुंचे और प्रत्याशी के तौर उन्होंने बधाई दी। पार्टी की ओर से दो लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। इस लिहाज से अब शालिनी यादव ही सपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में होंगी। इससे पूर्व पर्चा खारिज होने की अगली सुबह गुरुवार को तेजबहादुर शालिनी यादव के घर पहुंचे।

मंगल कामना के साथ बधाई दी और राखी बंधवाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाई बहन का प्रचार करेगा। तेजबहादुर का वहीं बुधवार को सपा की ओर से नामांकन खारिज होने के बाद बर्खास्त पूर्व फौजी तेज बहादुर को देश सेवक का दर्जा दिया है।

पार्टी में शीर्ष स्तर से अब उम्मीदवारी खारिज होने के बाद संकेत दिया गया है कि अब वह पार्टी का प्रचार करेंगे। सपा बसपा की ओर से महागठबंधन में वाराणसी की सीट सपा के खाते में आई थी। अब लोकसभा प्रत्याशी शालिनी यादव के ही मैदान में होने से सपाइयों को एकजुट करना भी बड़ी चुनौती होगी। इसी संदर्भ में वाराणसी से स्थिति स्पष्ट करने के लिए प्रेसवार्ता भी आयोजित की गई है। एक बजे आयोजित इस प्रेसवार्ता में तेज़ बहादुर और महागठबंधन की लोकसभा प्रत्याशी शालिनी यादव की यह प्रेसवार्ता संयुक्त रुप से आयोजित की गई। इस आशय की जानकारी महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने जारी कर पार्टी में प्रत्याशी को लेकर सबकुछ सामान्य होने की स्थिति स्पष्ट की है।

Related posts

12 लाख से ज्यादा घरेलू बिजली कनेक्शन वाले परिवारों को सहज बिजली बिल योजना का लाभ मिलेगा-रमन सिंह

mahesh yadav

PWD घोटाले के सबूत लेकर केजरीवाल के घर जाएंगे राहुल शर्मा

Pradeep sharma

उत्तर प्रदेश : श्रीकांत शर्मा बने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, रेस में थे सबसे आगे

Rahul