देश उत्तराखंड

उत्तराखण्ड में शराब पीने वालों के लिए फ्री में ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था

uk sharab news उत्तराखण्ड में शराब पीने वालों के लिए फ्री में ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था

सेलाकुई। एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां पर एक वाहन के उपर लिखा है कि ‘देशी शराब ठेका पर आना जाना फ्री’। यह छोटा हाथी पर लगा एक बैनर हर किसी को अपनी ओर आकषित कर रहा है। सेलाकुई और भाऊवाला में अब तक देशी शराब के ठेके नहीं खुले हैं। लेकिन सहसपुर क्षेत्र में डेलीबेस पर देशी शराब का ठेका खुल गया है।
इस ठेके तक ग्राहकों को पहुंचाने के लिए ठेका संचालकों ने फ्री वाहन लगा दिया है। जिसमें ग्राहकों को मुफ्त में ठेके तक पहुंचाने और वापस पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है। यह फ्री वाहन सेवा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सेलाकुई और भाऊवाला क्षेत्र में देशी शराब के ठेकों पर इस बार राज्य सरकार ने टैक्स बढ़ा दिए हैं। जिसके चलते इन क्षेत्रों में अभी तक देशी शराब के ठेके आंवटित नहीं किये गये।
सहसपुर क्षेत्र में डेली बेस पर देशी शराब का ठेका खुल चुका है। ठेके के संचालकों ने इन ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए फ्री वाहन सेवा शुरु कर दी है। जिसके चलते दो टैक्सियां सेलाकुई और भाऊवाला क्षेत्र में लगाई गयी हैं। ठेका संचालन ने वाहन लगाने की पुष्टि की है। आबकारी इंस्पेक्टर विरेंद्र दत्त जोशी ने बताया मामला संज्ञान में नहीं है, मामले की जांच की जाएगी। -हिन्दुस्तान

Related posts

कोलकाता: बिग्रेड मैदान में पीएम की ब्रिगेड रैली, सिलीगुड़ी में महंगाई के खिलाफ ममता की पदयात्रा

Saurabh

Tomato Flu से केरल में 80 से ज्यादा बच्चे बीमार, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Rahul

कड़ी सुरक्षा के बीच आगरा में यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू

Rani Naqvi