दुनिया

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री विलियमसन बर्खास्त, इस आरोप के तहत हुई कार्रवाई

us diffecnce minister ब्रिटेन के रक्षा मंत्री विलियमसन बर्खास्त, इस आरोप के तहत हुई कार्रवाई

एजेंसी, ब्रिटेन। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री गेविन विलयमसन को बर्खास्त कर दिया गया है। उन पर ये कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की उच्च स्तरीय बैठक की जानकारी लीक होने के मामले में हुई जांच को लेकर की गई है। वो साल 2017 से रक्षा मंत्री थे।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे के कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने ‘उनकी क्षमताओं में भरोसा गंवा दिया है’ और पेनी मोरडंट उनकी जगह लेंगी।
प्रधानमंत्री मे ने कहा है कि 23 अप्रैल की मीटिंग की जानकारी लीक होना ‘बहुत गंभीर मामला है और ये एक निराश करने वाली बात है।’ मीटिंग की जानकारी लीक होने के मामले की जांच ब्रिटेन में 5 जी नेटवर्क तैयार करने में ख्वावे लिमिटेड को भूमिका देने की योजना की रिपोर्ट आने के बाद की गई थी।
प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे की बुधवार को विलियमसन के साथ मीटिंग हुई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मे ने कहा था कि उनके पास सचूनाएं हैं कि वो (विलयमसन) अनाधिकृत तौर पर जानकारी देने के लिए ज़िम्मेदार हैं।

Related posts

जनवरी में भारत दौरे पर आएंगे इस्राइल के पीएम, करेंगे मुंबई के चबद हाउस का दौरा

Breaking News

मिया साकिब निसार बने पाकिस्तान के 25वें मुख्य न्यायाधीश

Rahul srivastava

कोरोना की मौतों के बीच दंगों की आग से जल उठ अमेरिका भयंकर तबाही..

Mamta Gautam