featured दुनिया

कोरोना की मौतों के बीच दंगों की आग से जल उठ अमेरिका भयंकर तबाही..

dange 1 कोरोना की मौतों के बीच दंगों की आग से जल उठ अमेरिका भयंकर तबाही..

अमेरिका दुनिया का इकलौता ऐसा देश बन गया है जहां पर कोरोना से मरने वाले लोगों की मौतों का आंकड़ा 1 लाख को पार कर चुका है। और ये सिलसिल कब थमेगा किसी को नहीं पता।कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई हुई है। इस बीच अमेरिका एक नई

 

मुसीबत में पड़ गया है।

आपको बता दें अमेरिका में कई जगाहों पर दंगों की आग फैल गई है। जिसने अमेरिका को थर्रा दिया है।आपको बता दें पिछले एक अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड के गले को अपने घुटने से दबाकर उसे मौत के घाट उतारने वाले मिनीपोलिस के श्वेत पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर हत्या का आरोप लगाया गया।

corona 1 3 कोरोना की मौतों के बीच दंगों की आग से जल उठ अमेरिका भयंकर तबाही..

इस घटना ने अमेरिका में एक बार फिर से अफ्रीकी-अमेरिकी अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ कानून प्रवर्तन एजेंसियों के भेदभाव को उजागर कर दिया है।एक वीडियो में पुलिस अधिकारी को घुटने से फ्लॉयड की गर्दन दबाते हुए देखा गया। फ्लॉयड की बाद में चोटों के कारण मौत हो गई थी। यह वीडियो एक राहगीर ने बनाया था।

फ्लॉयड की मौत के विरोध में अमेरिका के कई शहरों में कर्फ्यू का उल्लंघन कर हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने शहर के कुछ हिस्सों में लूट और आगजनी की वारदात को अंजाम दिया।मिनीपोलिस में प्रदर्शनकारियों ने कारों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आग लगा दी और दुकानों में घुस गए जिसके बाद उन पर काबू पाने के लिए अधिकारियों ने आंसू गैस के गोले दागे और रबड़ की गोलियां चलाईं।

donald trump कोरोना की मौतों के बीच दंगों की आग से जल उठ अमेरिका भयंकर तबाही..

 

बृहस्पतिवार को दंगाइयों ने मिनीपोलिस की उस पुलिस चौकी को फूंक दिया जहां फ्लॉयड को गिरफ्तार किया गया था।मिनीपोलिस में सुरक्षा चिंताओं के चलते रेल और बस सेवाएं बाधित हुई हैं। सेंट पॉल में धुएं का गुबार उठता देखा गया. कई जगह लगाई गई आग को बुझाने के लिए दमकल दस्तों को मशक्कत करनी पड़ी।

वाशिंगटन डीसी, अटलांटा, फिनिक्स, डेनवर और लॉस एंजिलिस समेत कुछ शहरों में इसने हिंसक रूप ले लिया।फिनिक्स, डेनवर, लास वेगास, लॉस एंजिलिस और कई अन्य शहरों में हजारों प्रदर्शनकारियों के हाथों में पोस्टर थे जिनपर लिखा था, ‘उसने कहा, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं. जॉर्ज के लिए न्याय’
अटलांटा में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के कुछ घंटे बाद कुछ प्रदर्शनकारी अचानक हिंसक हो गए, पुलिस की कार तोड़ने लगे, एक कार को आग लगा दी।

https://www.bharatkhabar.com/china-takes-a-step-towards-banning-dog-meat/
इस बीच एक युवक की मौत हो गई है। और ये दंगे लगातार भड़कते जा रहे हैं।अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। अमेरिका में पहले से ही बिगड़े हुए हालात हैं ऐसे में इस तरह के दंगे होना अमेरिकी राषट्रपति डानाल्ड ट्रंप की और मुसीबत बढ़ा सकते हैं।

Related posts

रोजवैली घोटाला :सुदीप की गिरफ्तारी से भड़की ममता, होगी कोर्ट में पेशी

shipra saxena

क्रष्ण जन्माष्टमी पर क्यो लगाया जाता है 56भोग, जाने इसका महत्व

mohini kushwaha

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री ने गुजरात के पहले मेगा फूड पार्क का उद्धाटन किया

mahesh yadav