Breaking News featured Uncategorized देश भारत खबर विशेष राज्य

महबूबा मुफ्ती का पाकिस्तान प्रेम, बोलीं पाकिस्तान ने न्यूक्लियर बम्ब ईद के लिए नहीं रखा

kashmir, syria, irak, america, china, intervenes jk, cm mahbooba mufti

नई दिल्ली। राजस्थान के बाड़मेर में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पाकिस्तान पर तंज कसा था। पीएम मोदी ने कहा था कि पहले आए दिन पाकिस्तान की तरफ से कहा जाता था, ‘हमारे पास न्यूक्लियर बटन (Nuke Button) है। हमारे पास न्यूक्लियर बटन है।

इस पर पीएम ने कहा कि उनके पास न्यूक्लियर बटन हैं तो फिर हमारे पास क्या है भाई? क्या हमने इसे दिवाली के लिए रखा है? पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, ‘भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया। पीएम मोदी के इस बयान पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर पाकिस्तान राग अलापा।

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘अगर भारत के पास न्यूक्लियर बम दिवाली के नहीं है तो पाकिस्तान ने क्या इसे ईद के लिए रखा है? पीएम मोदी को इस तरह की निम्नस्तर की राजनीति से दूर रहना चाहिए।’ बता दें कि महबूबा मुफ्ती इससे पहले भी कई बार अलग-अलग मामलों को लेकर पाकिस्तान के पक्ष में बोलती रही हैं।

बता दें कि एक दिन पहले पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा था, ‘भारत ने पाकिस्तान की धमकियों से डरने की नीति को छोड़ दिया, ये ठीक हुआ ना? आप भी यही चाहते हैं ना? हमने आतंकियों के मन में डर पैदा किया, ये ठीक किया ना? हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी, उसे कटोरा लेकर घूमने के लिए मजबूर कर दिया, ठीक किया ना?

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को मिली खुली छूट के कारण हमारे देश में आतंकी हमले भी तो बहुत आम थे। आतंक के सरपरस्तों को सबक सिखाने के लिए, उन्हें उनके घर में घुसकर मारा। उन्होंने कहा- यहां अनेक पूर्व सैनिक हैं, जिन्होंने 1971 की लड़ाई में हिस्सा लिया था।

तब हमारे सैनिकों के शौर्य के कारण पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा हमारे कब्जे में था, 90 हज़ार पाक सैनिक हमारे पास थे, लेकिन उसके बाद शिमला में क्या हुआ? दुनियाभर से जो दबाव भारत पर पड़ा उसको तब की सरकार झेल नहीं पाई। 90 हज़ार सैनिक भी वापस कर दिए और सारी ज़मीन भी।

Related posts

49वीं बार मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

mahesh yadav

आज कानपुर दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, जानिए पूरे दिन का कार्यक्रम

Shailendra Singh

जब पंडित जवाहरलाल नेहरू के एक कदम ने गोवा को बना दिया था भारत का हिस्सा

Rani Naqvi