मध्यप्रदेश

मप्र में बस नदी में गिरी, 9 की मौत

Accident मप्र में बस नदी में गिरी, 9 की मौत

विदिशा| मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक यात्री बस नदी में गिर गई। इस हादसे में नौ यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 10 को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। बस में और भी यात्रियों के फंसे होने की आशंका है, राहत व बचाव कार्य जारी है। पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र चौधरी ने आईएएनएस को बताया कि रविवार की दोपहर शमशाबाद से लटेरी की ओर जा रही यात्री बस सापन नदी की सीताराम पुलिया को पार करते वक्त पानी में जा गिरी। नदी में जो पानी आया था वह संजय सागर बांध का बैक वाटर था।

Accident

चौधरी ने कहा कि इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं, मरने वालों में दो बच्चे, चार महिलाएं व तीन पुरुष शामिल हैं। सुरक्षित निकाले गए यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है। इसके अलावा गोताखोर राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में 25 से ज्यादा यात्री सवार थे। आशंका है कि अब भी कई यात्री बस में फंसे हो सकते हैं, बस का चालक और परिचालक मौके से फरार है।

Related posts

कांग्रेस के शपथ ग्रहण में माया,ममता,अखिलेश के नहीं पहुंचने पर खड़े हुए सवाल..

mahesh yadav

मध्यप्रदेशः मुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया

mahesh yadav

मध्यप्रदेशः‘ग्रामीण सड़क प्राधिकरण’ को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कार

mahesh yadav