Breaking News #Meerut featured देश यूपी

बीजेपी नेता जयकरण गुप्ता का प्रियंका पर वार बोले, ‘स्कर्ट वाली बाई अब साड़ी में मंदिर जाने लगी’

jaikaran gupta बीजेपी नेता जयकरण गुप्ता का प्रियंका पर वार बोले, 'स्कर्ट वाली बाई अब साड़ी में मंदिर जाने लगी'

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारिखों का एलान होने के साथ ही पार्टी और नेताओं के बीच जुबानी जंग और विवादित बयानों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ताजा मामला आज ही का है जब एक बीजेपी नेता ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। बीजेपी नेता जयकरण गुप्ता ने प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा कि स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश लगाने लगी है। नेता का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मेरठ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जयकरण गुप्ता ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ”कांग्रेस के एक नेता तो बड़ी जोर-जोर से बोलते हैं, अच्छे दिन आए? उन्हें अच्छे दिन दिखाई नहीं देते। अरे स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश लगाने लगी, गंगाजल से परहेज़ करने वाले लोग गंगाजल का आचमन करने लगे”।

प्रियंका पर की गई इस टिप्पणी पर मचे घमासान के बाद जयकरण गुप्ता ने अपनी सफाई में कहा कि मैंने किसी पर कोई टिप्पणी नहीं की है। मैंने कहा था कि स्कर्ट वाली बाई जिनको मंदिर जाने से परहेज था, वो साड़ी पहन कर मंदिर-मंदिर जा रही हैं। कई लोग ऐसा करते हैं। अब आपको समझने की जरूरत है कि यह किसके ऊपर फिट बैठ रहा है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से सांसद महेश शर्मा ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अब तो ‘पप्पू की पप्पी’ भी आ गई हैं। महेश शर्मा की टिप्पणी पर राजनीतिक दलों ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

इससे पहले बीजेपी के प्रवक्ता डॉ विजय सोनकर शास्त्री ने प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर विवादित बयान दिया था। विजय सोनकर शास्त्री ने वाड्रा को देश का अपराधी करार दिया तो कांग्रेस के प्रियंका को लुटेरी बता दिया था।

Related posts

पनामा पेपर: नवाज शरीफ को राहत, कोर्ट ने सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए की स्थगित

Breaking News

उत्तराखंडः किसान आंदोलन पर नड्डा ने कांग्रेस को घेरा, कहा- कृषि कानून का किया था वादा, अब विरोध पर उतर आई

Hemant Jaiman

दिल्ली में एक और हफ्ते बढ़ा लॉकडाउन, सीएम ने कहा ठीक रहा तो करेंगे अनलॉक

pratiyush chaubey