Breaking News देश बिहार वीडियो

हम दोनों भाई कृष्ण-अर्जुन की तरह हैं, तेजस्वी से बेहद प्रेम है: तेज प्रताप यादव

tej pratap yadav2 हम दोनों भाई कृष्ण-अर्जुन की तरह हैं, तेजस्वी से बेहद प्रेम है: तेज प्रताप यादव

एजेंसी, पटना। लालू के बड़े बेटे ने कहा, ‘मैं बागी की भूमिका नहीं, कृष्ण की भूमिका में हूं। दोनों भाई कृष्ण-अर्जुन की तरह हैं, लेकिन पार्टी के अंदर ही लोग आरजेडी को तोड़ रहे हैं। ऐसे लोग आरएसएस-बीजेपी से आए हैं।’ उन्होंने ऐसे उम्मीदवार के लिए आवाज उठाई है जिसने अपने परिवार को छोड़कर पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत की। हम चाहते हैं कि नौजवान को इस सीट से टिकट मिले।

बता दें कि तेज प्रताप यादव आरजेडी की ओर से सारण लोकसभा सीट पर चंद्रिका राय को चुनाव मैदान में उतारने को लेकर नाराज चल रहे हैं। चंद्रिका राय तेज प्रताप यादव के ससुर हैं। तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा, ‘सारण लोकसभा सीट लालूजी की पुश्तैनी सीट रही है। हम चाहते हैं कि वहां से हमारी माताजी यानी राबड़ी देवी चुनावी मैदान में उतरें। यदि वह चुनाव नहीं लड़ती हैं तो मैं उस सीट से चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा भी क्योंकि यहां की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है।’



Related posts

टीकाकरण के दौरान हंगामा होने से मचा घमासान, एमएलए से धक्का-मुक्की

bharatkhabar

मोदी मुक्त नारे के बाद राज ठाकरे के समर्थकों की गुंडागर्दी शुरू, तोड़े होटल और दुकानों के बोर्ड

rituraj

नीतीश सरकार ने दिया लोगों को बिजली का झटका

Rahul srivastava