बिहार

नीतीश सरकार ने दिया लोगों को बिजली का झटका

electricity polls नीतीश सरकार ने दिया लोगों को बिजली का झटका

पटना। बिहार बिजली आयोग ने बिहार में बिजली के दरों में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। आयोग ने घाटे में चल रही विभाग को उबारने के लिए बिजली की दरों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद बिजली के दरों में 55 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में यह फैसला आगामी 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा।

electricity polls नीतीश सरकार ने दिया लोगों को बिजली का झटका

गौरतलब है कि इस बारे में बिहार के उर्जा मंत्री ने यह कहकर लोगो के बीच गहमागहमी बढ़ा दिया था कि जल्द ही बिजली के दरों में वृद्धि हो सकता है। इसके बाद बिजली के दरों में बढ़ाने की बात हो रही थी। इस पर शुक्रवार को बिहार बिजली विनायामक ने अपनी मुहर भी लगा दी। शहरी क्षेत्र में 1-100 यूनिट तक 5.75 रुपये प्रति यूनिट देने होंगे जबकि पहले 3 रुपये प्रति यूनिट था।

वहीं, 101 से 200 यूनिट तक 6.50 रुपये प्रति यूनिट, जबकि पहले 3.63 रुपये प्रति यूनिट था। 200 से 300 यूनिट तक 7.25 रुपये प्रति यूनिट और 300 से अधिक होने पर 8 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में 1-50 यूनिट तक 5.75 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। 51 से 100 यूनिट तक 6 रुपये प्रति यूनिट देना होगा और 100 से अधिक यूनिट होने पर 6.25 रुपये प्रति यूनिट देना होगा।

Related posts

चारा घोटालाः फैसला सुनते ही सकते में आए लालू, कहा- ये क्या हुआ?

Vijay Shrer

लोजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दी भाजपा को नसीहत

piyush shukla

बिहार: एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर एके-47 से हमला, एक शख्स की मौत, 4 लोग घायल

Rahul