featured देश राजस्थान

इंजन मे खराबी की वजह से मिग-27 हुआ क्रैश, जोधपुर में हुआ हादसा

mig27 crashed at jodhpur इंजन मे खराबी की वजह से मिग-27 हुआ क्रैश, जोधपुर में हुआ हादसा

एजेंसी, जोधपुर। एक बार फिर जोधपुर के पास रविवार को वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 क्रैश हो गया। वायुसेना ने बताया कि इंजन में खराबी आ गई थी। ऐसे में पायलट विमान को समय रहते आबादी से दूर ले गया। उसने खुद को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया। उसे हेलिकॉप्टर से जोधपुर लाया गया है। क्रैश हुआ विमान अपनी नियमित अभ्यास उड़ान पर था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान में हवा में रहते ही आग लग गई थी।

मिग-27 ने रविवार को 11.45 बजे पर बाड़मेर जिले के उत्तरलाई एयरबेस से उड़ान भरी थी। इसके बाद इंजन में खराबी आ गई। लिहाजा पायलट विमान को जोधपुर से 120 किमी दक्षिण में बिना आबादी वाले इलाके में ले गया और खुद को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया। – एयरफोर्स के प्रवक्ता

वायुसेना में मिग श्रेणी के विमानों में सबसे अधिक हादसे मिग-21 और मिग-27 के ही हुए हैं। बीकानेर में 8 मार्च को भी मिग-21 क्रैश हुआ था। बीते 10 साल में एयरफोर्स विभिन्न श्रेणी के अपने 99 विमान हादसे में गंवा चुकी है।

Related posts

नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, अब केरल में साइकिल सवार लड़के पर कुत्ते ने किया हमला, वीडियो हुआ वायरल

Rahul

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा , युवाओं को नौकरी की मानसिकता से बाहर निकलना होगा

mohini kushwaha

ये है दीपिका पादुकोण के मुंबई रिसेप्शन में व्हाइट गोल्डन आउटफिट ड्रेस की खासियत

Rani Naqvi