Breaking News featured दुनिया

मुशर्रफ ने कहा, युद्ध का उन्माद पैदा करने वाला भारत है, पाकिस्तान नहीं

Musharraf said that India is going to cause a frenzy of war not Pakistan मुशर्रफ ने कहा, युद्ध का उन्माद पैदा करने वाला भारत है, पाकिस्तान नहीं

वाशिंगटन। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान को भारत की धमकी का जवाब देना चाहिए। वाशिंगटन आइडिया फोरम में मुशर्रफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े मौजूदा तनाव से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत अपने समय के अनुसार हम पर हमला करने की धमकी दे रहा है जो एक गंभीर मामला है।

musharraf-said-that-india-is-going-to-cause-a-frenzy-of-war-not-pakistan

पूर्व सैन्य शासक ने दावा किया कि युद्ध का उन्माद पैदा करने वाला भारत है, पाकिस्तान नहीं है। उन्होंने भारत के नेताओं को सलाह दी कि मामले को ऐसे बिंदु पर ले जाने से परहेज करें जहां से लौटा न जा सके। इस कार्यक्रम के मेजबान राबर्ट सिएगल ने माहौल को थोड़ा नरम किया। उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तान के शासन में सेना एक राजनीतिक भूमिका इस वजह से निभाती है कि तथाकथित लोकतांत्रिक देश की शासन व्यवस्था खराब है। यही वजह है कि पाकिस्तान की जनता सेना से प्यार करती है और उससे बहुत कुछ अपेक्षा रखती है।

बता दें कि इससे पहले भी एक समाचार चैनल से बात करते हुए मुशर्रफ ने कहा था कि, वह (बुगती) एक आतंकवादी है। भारत को उसे शरण नहीं देना चाहिए। इसके साथ ही पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ ने आतंकवाद के मामले में भारत पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, आप (भारत) नहीं कह सकते कि आपका आतंकवादी एक आतंकवादी है, लेकिन हमारा आतंकवादी एक आतंकवादी नहीं है।

इसके अलावा मुशर्रफ ने उरी हमले में पाकिस्तानी सेना की किसी भी भूमिका से इंकार किया था और पाकिस्तान पर किसी सैन्य हमले की स्थिति में भयानक परिणामों की चेतावनी भी दी थी। उन्होंने कहा था , आप जो करेंगे (यदि भारतीय सेना हमला करती है), उसके लिए आप (भारत) को भी उसका सामना करने को तैयार रहना चाहिए।

Related posts

UP: बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई के EWS सर्टिफिकेट पर तहसीलदार ने दी रिपोर्ट, जानिए क्‍या कहा

Shailendra Singh

एनवी रमणा होंगे देश के अगले CJI, चीफ जस्टिस बोबडे ने भेजा नाम

Saurabh

जंग के 2 महीने पूरे, PUTIN से मिलेंगे UN महासचिव, THIRD WORLD WAR के ख़तरे की चेतावनी

Rahul