दुनिया Breaking News राज्य

पाकिस्तान ने दिया था समझौता विस्फोट का झूठा सबूत, भारत ने नकार दिया

india pak border पाकिस्तान ने दिया था समझौता विस्फोट का झूठा सबूत, भारत ने नकार दिया

नई दिल्ली। समझौता एक्सप्रेस विस्फोट के फैसले पर पाकिस्तान के ‘विरोध’दर्ज कराने पर यहां सरकार के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इस मामले में भारतीय न्यायालयों एवं न्यायिक प्रणाली ने ‘पारदर्शी तरीके’ से कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया। भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की आेर से तलब किये जाने पर सूत्रों ने बताया कि भारतीय उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के आरोपों को खारिज कर दिया है।

सूत्रों ने बताया, “  बिसारिया ने भारतीय न्यायालयों एवं न्यायिक प्रणाली द्वारा पारदर्शी तरीके से कानून की प्रक्रिया का पालन किये जाने पर प्रकाश डाला। उच्चायुक्त बिसारिया ने मामले में पाकिस्तान सरकार की ओर से पाकिस्तानी गवाहों के अदालत में पेश होने को लेकर सहयोग करने में कमी को उजागर किया।”

पाकिस्तान की ओर से जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) एवं अन्य आतंकवादी संगठनों और व्यक्तियों के खिलाफ विश्वसनीय और ठोस कदम उठाना अभी भी बाकी है, जबकि पुलवामा हमले को लेकर विस्तृत डोजियर साझा किया गया है।” भारतीय उच्चायुक्त ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में शीघ्र मुकदमा चलाने के लिए कहा जिसमें पाकिस्तान को विस्तृत सबूत दिए गए हैं।  बिसारिया ने इन मामलों की सुनवाई की प्रगति पर निराशा व्यक्त की और कहा कि अपराधी एवं मुख्य आरोपी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं।

Related posts

शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सद्र ने की राजनीति से हटने की घोषणा, इराक में भड़की हिंसा, 25 लोगों की मौत

Rahul

सीएम रावत से शिष्टाचार भेंट करते हुए पुणे से उत्तराखण्ड भ्रमण पर आये 30 सदस्यीय पर्यटकों का दल

Rani Naqvi

पीएम मोदी के नमो ऐप के जरिए जयपुर संवाद को लेकर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा अत्यंत खुशी की बात

mohini kushwaha