Breaking News featured देश राज्य

नवीन पटनायक यहां से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, जानें पूरी डिटेल

naveen patnayak udisa नवीन पटनायक यहां से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, जानें पूरी डिटेल

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री एवं बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक पश्चिमी ओडिशा की सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के प्रस्ताव पर ‘गंभीरता से विचार’ कर रहे हैं। राहुल गांधी के क्षेत्र में कई दौरों ने सत्तारूढ़ बीजद पर दबाव बढ़ा दिया है।

पटनायक ने पत्रकारों से कहा कि पश्चिमी ओडिशा से पार्टी नेताओं के अलावा किसानों, महिलाओं और छात्रों ने मुझसे पश्चिमी क्षेत्र के किसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि वह इस प्रस्ताव पर ‘बहुत गंभीरता’ से विचार कर रहे हैं।

पश्चिमी ओडिशा में 2017 पंचायत चुनावों में भाजपा के प्रभावशाली प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में बीजद प्रमुख का यह बयान महत्व रखता है। कांग्रेस की चुनावी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के क्षेत्र में कई दौरों ने सत्तारूढ़ बीजद पर दबाव बढ़ा दिया है। वरिष्ठ बीजद नेता प्रसन्ना आचार्य ने बताया कि क्षेत्र से पार्टी के सांसदों और विधायकों ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे आगामी चुनाव में इसी क्षेत्र की किसी सीट से चुनाव लड़ें।

Related posts

डोकलाम विवाद को लेकर भूटान के विदेशमंत्री से मुलाकात करेंगी सुषमा स्वराज

Rani Naqvi

केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू,घटा किराया

mohini kushwaha

Chandrashekhar Azad Attack: चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के विरोध में भीम आर्मी की महापंचायत स्थगित

Rahul