दुनिया हेल्थ

सफेद दाग से घबराएं नहीं, एक हफ्ते में मिल सकती है मुक्ति, पढ़ें रिपोर्ट

research 2 सफेद दाग से घबराएं नहीं, एक हफ्ते में मिल सकती है मुक्ति, पढ़ें रिपोर्ट

एजेंसी, वाशिंगटन। वैज्ञानिकों ने सफेद दाग यानी विटिलिगो के इलाज की ऐसी पद्धति विकसित की है जिसकी मदद से कुछ ही हफ्तों में इसे ठीक करना संभव होगा। सफेद दाग एक त्वचा रोग है, जिसमें त्वचा में रंग की वजह बनने वाली कोशिकाएं काम करना बंद कर देती हैं।
इसलिए शरीर पर सफेद चकत्ते पड़ जाते हैं। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स के शोधकर्ता जॉन हैरिस ने बताया कि अभी इसके इलाज में एक से दो साल का वक्त लग जाता है। कई बार इलाज रोकने के सालभर बाद फिर उसी जगह दाग दिखने लगते हैं। दोबारा उसी जगह दाग इसलिए बनते हैं, क्योंकि त्वचा की कोशिकाओं को यह याद रहता है कि पहले किस जगह पर दाग थे।

अब वैज्ञानिकों ने उन कोशिकाओं को पहचानने में सफलता पाई है, जो इस याद को संभालकर रखती हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इन कोशिकाओं को निष्क्रिय करने से सफेद दाग का इलाज जल्दी हो सकेगा और दोबारा इसे होने से भी ज्यादा समय तक रोका जा सकेगा।

दवाओं के निष्क्रिय घटक बन सकते हैं एलर्जी का कारण आप बीमारी के इलाज के लिए जो दवा खा रहे हैं, उसमें मिले हुए निष्क्रिय घटक एलर्जी का कारण भी बन सकते हैं। अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने यह बात कही है।

वैज्ञानिकों ने बताया कि दवाओं का स्वाद, शेल्फ लाइफ और एब्जॉर्प्शन (अवशोषण) बढ़ाने के लिए उनमें कुछ निष्क्रिय घटक मिलाए जाते हैं। अध्ययन में पाया गया है कि 90 फीसद से ज्यादा दवाओं में कम से कम एक ऐसा घटक होता है, जो एलर्जी की वजह बन सकता है। इन घटकों में लैक्टोस, मूंगफली का तेल, ग्लूटेन और कृत्रिम रंग शामिल हैं।

Related posts

बांग्लादेश में हिंदू आश्रमकर्मी की हत्या

bharatkhabar

पीएम मोदी का जांगला में शो रहा फ्लॉप: गोमासे

Rani Naqvi

आयुर्वेद कर सकता है PCOD का इलाज

Rahul