Breaking News featured

पीयूष गोयल ने सीएसआर समर्थित रेल सहयोग की तीन परियोजनाओं को लांच किया

piyush goel central minister पीयूष गोयल ने सीएसआर समर्थित रेल सहयोग की तीन परियोजनाओं को लांच किया

संवाददाता, नई दिल्ली। केन्‍द्रीय रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने विभिन्‍न परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जो रेल अवसंरचना, यात्री अनुभव और स्‍वच्‍छता को बेहतर बनाएंगे। इनमें से तीन परियोजनाओं को रेल सहयोग द्वारा सहायता दी गई है। रेल सहयोग एक ऐसी व्‍यवस्‍था है, जिसमें उद्योग जगत और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कॉरपोरेट सामाजिक दायित्‍व के तहत वित्‍तीय समर्थन देते है।

टाटा ट्रस्‍ट के द्वारा 4791 स्‍टेशनों पर वाई-फाई सुविधा :

भारतीय रेल डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के लिए प्रतिबद्ध है। यात्रियों को उच्‍च गति वाली इंटरनेट सुविधा प्रदान करना भारतीय रेल की प्राथमिकता रही है। 8738 स्‍टेशनों में से 6441 स्‍टेशनों पर वाई-फाई सुविधा देने की योजना बनाई गई है। 832 स्‍टेशनों पर यह सुविधा उपलब्‍ध है। मार्च, 2019 तक 775 अन्‍य स्‍टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्‍ध हो जाएगी। शेष 4791 स्‍टेशनों पर टाटा ट्रस्‍ट के सहयोग से वाई-फाई सुविधा दी जाएगी।

स्टेशनों पर शौचालय
स्टेशनों पर पुरुष, महिला और दिव्यांगजनों के लिए 2400 शौचालय बनाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में कोल इंडिया लिमिटेड, एनएमसी, आईआरएफसी, कॉनकोर, राईट्स आदि सहयोग प्रदान करेंगे।

रेल स्टेशनों पर स्टील बैंच
जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन 5,000 स्टील के बैंच उपलब्ध कराएगा। इन बैंचों को मध्य और पश्चिम रेलवे के 250 स्टेशनों पर लगाया जाएगा।

Related posts

ये है रक्षासूत्र बांधने का सही समय, जरूर जाने क्या है रक्षाबंधन के मायने

bharatkhabar

लखनऊ के श्मशान घाटों पर लगातार बढ़ रहा लोड, अब बलिया से मंगाई गई लकड़ी

Aditya Mishra

Period Rashes: पीरियड्स के दौरान रैशेज कोई गंभीर समस्या तो नहीं?

Nitin Gupta