Uncategorized

आदर्श आचार संहिता का पालन करें उम्मीदवार, आमजन: अनिल ढींगरा

DM Meerut Election आदर्श आचार संहिता का पालन करें उम्मीदवार, आमजन: अनिल ढींगरा

संवाददाता, मेरठ। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की घोषणा कर दी गयी है तथा जनपद में आदर्श आचार संहिता तथा धारा 144 प्रभावी है।

उन्होंने बताया कि जनपद मेरठ में प्रथम चरण में चुनाव सम्पन्न होंगे जिसके लिए 18 मार्च 2019 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी तथा नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, 25 मार्च को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन होगा, 26 मार्च को नाम निर्देश पत्रों की जांच की जाएगी, 28 मार्च को नाम वापसी हेतु अंतिम दिन होगा तथा 11 अप्रैल 2019 को सम्पूर्ण जनपद में मतदान होगा तथा 23 मई 2019 को मतगणना होगी।

उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देश है कि नाम निर्देशन के समय उम्मीदवार /प्रत्याशी 100 मीटर की दूरी तक अधिकतम 03 वाहन ला सकेंगे तथा नाम निर्देशन दाखिल करने के लिए उम्मीदवार के साथ 4 अन्य व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेगे। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/उम्मीदवारों एवं जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि घोषित महत्वपूर्ण तिथियों को दृष्टिगत रखते हुए ऐसा कोइ कृत न करें जिससे आदर्श आचार संहिता तथा धारा 144 का उल्लंघन हो।

Related posts

चुनावों के लिए भाजपा की खास रणनीति, प्रधानमंत्री करेंगे पूरे देश में सभा

bharatkhabar

Hiking in Vietnam: 10 Trails with the Most Picturesque Views

bharatkhabar

कर्नाटक में कुमारस्वामी का शपथ ग्रहण समारोह बनेगा 2019 के महागठबंधन का मंच

Rani Naqvi