Breaking News featured देश राजस्थान

सचिन पायलट का आरोप: लोगों को गुमराह कर रही भाजपा

राजस्थान पाप की नगरी या रावण की लंका नहीं- सचिन पायलट

एजेंसी, जयपुर। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर द्वारा गलत तथ्यों के तहत की गई प्रेसवार्ता को भाजपा की सोची-समझी जनता को भ्रमित करने की साजिश का हिस्सा बताया है।

पायलट ने आज यहां एक बयान में कहा कि देश जानता है कि भाजपा के राज में जनता की गाढ़ी कमाई के अरबों रूपये लेकर मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे भगौड़े आसानी से भाग छुटे और अब जब उनके द्वारा देश की जनता के साथ किये गये धोखे का पर्दाफाश हो चुका है तो भाजपा के नेता अपने कारनामों पर पर्दा डालने के लिए गलत तथ्यों को प्रस्तुत कर कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि उक्त तीनों लोग गत समय में भाजपा राज में न सिर्फ भागे हैं वरन् उनमें से एक ने तो अन्य देश की नागरिकता तक प्राप्त कर ली है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जितने वादे जनता से किये थे उन सभी मोर्चों पर सरकार विफल रही है, इसलिए बढ़ती बेरोजगारी, किसान आत्महत्या, महिला उत्पीडऩ, आंतरिक व बाहृय सुरक्षा में रही लचरता, अनियंत्रित मॅंहगाई एवं बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए देश की फौज के पराक्रम का राजनीतिकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट मन्तव्य है कि देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कांग्रेस पार्टी सरकार व फौज के साथ हमेशा खड़ी है।

Related posts

पलायन रोकने में उत्तराखंड सरकार लेगी प्रवासी उत्तराखंडियों की मदद, अलग से बनाया जाएगा विभाग

Rani Naqvi

पाकिस्तानः जांच एजेंसी ने धनशोधन केस में जरदारी की संपत्ति जब्त करने की अपील की

mahesh yadav

24 जनवरी 2022 का राशिफल: कैसा रहेगा सोमवार का दिन, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar