देश यूपी राज्य

कुंभ में डुबकी के बाद…प्रधानमंंत्री ने स्वच्छग्रहियों के धोए पैर

IMG 20190224 WA0139 कुंभ में डुबकी के बाद...प्रधानमंंत्री ने स्वच्छग्रहियों के धोए पैर

गोरखपुर में 75000 करोड़ की सौगात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचे। जहा पहले तो कुंभ में आस्था की डुबकी लगाई उसके बाद अक्षयवट की पूजा की। बाद में बड़े हनुमानजी की दर्शन किए। जिसके बाद प्रधानमंंत्री मोदी मन को छू लेने वाला काम करते हुए कुंभ में स्वच्छग्रहियों के पैर धोए। इन्ही सफाईकर्मियों ने दिन-रात मेहनत कर कुंभ में स्वच्छता की ऐसी मिसाल कायम की जो पहले कभी नहीं देखी गई। जानकारी के लिए आपको बता दे कि आमतौर पर नवरात्रि के दौरान कन्याओं के पैर धोकर और उनके पूजन से पुण्य लाभ लिया जाता है। मोदी ने यहां कुंभ के दौरान स्वच्छग्रहियों के पैर धोकर ना सिर्फ उनका आशीष ग्रहण किया बल्कि एक संदेश भी दिया। इस दौरान सफाई कर्मचारी कुर्सियों पर बैठे थे जबकि मोदी नीचे एक पटले पर बैठे थे। आपको बात दे बाद में पीएम ने इन्हें सम्मानित भी किया। प्रयागराज के पहले मोदी गोरखपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। इसके साथ ही पीएम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कैश ट्रांसफर स्कीम को लॉन्च किया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा- पीएम ने कहा- जिन किसानों को पहली किश्त नहीं मिली है उन्हें आने वाले हफ्तों में ये किश्त मिल जाएगी। किसानों के लिए पहले की सरकारों ने बातें तो बहुत कीं, कागजों पर योजनाएं भी बनाईं। लेकिन उनकी योजना किसानों को सशक्त करने की नहीं, बल्कि उनको छोटी-छोटी चीजों के लिए तरसाने की थी। उनकी योजना कभी किसानों का भला करने की नहीं थी। मोदी ने कहा- हमारे लिए भी किसान कर्ज माफी आसान थी। हम भी ये रेवड़ी बांट सकते थे और चुनाव में लाभ हासिल कर सकते थे। लेकिन हमें इस तरह का अपराध नहीं करना था। कर्ज माफी से सिर्फ कुछ लोगों को फायदा होता।

Related posts

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,684 नए मामले आए सामने, कुल मामले 87.73 लाख

Samar Khan

राफेल: दसॉल्ट एविएशन के सीईओ ने दिया बयान,कहा-2019 से भारत को लड़ाकू विमान देना शुरू करेगा दसॉल्ट

rituraj

बुलंदशहर: लॉकडाउन के डर से घर लौट रहे चार प्रवासी मजदूरों की रास्‍ते में मौत

Shailendra Singh