featured दुनिया

खुलासा: पायलट कॉकपिट में सिगरेट पीने से हुई थी पिछले साल विमान हादसे में 51 लोगों की मौत

nepal खुलासा: पायलट कॉकपिट में सिगरेट पीने से हुई थी पिछले साल विमान हादसे में 51 लोगों की मौत

नई दिल्ली। पिछले साल नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हो गया था, जिसमें 51 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे की जांच के बाद को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक उस प्‍लेन क्रैश के लिए और कोई नहीं बल्‍कि पायलट जिम्‍मेदार था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पायलट कॉकपिट में सिगरेट पी रहा था और उसी वजह से प्‍लेन क्रैश हो गया। नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) में पिछले साल 12 मार्च को यूएस-बांग्‍ला एयरलाइन बॉमबार्ड‍ियर (यूबीजी-211) लैंडिंग के ठीक बाद क्रैश हो गया था। अब अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि पाबंदी के बावजूद फ्लाइट का इंचार्ज पायलट कॉकपिट में सिगरेट पी रहा था और इसी वजह से प्‍लेन क्रैश हो गया।

nepal खुलासा: पायलट कॉकपिट में सिगरेट पीने से हुई थी पिछले साल विमान हादसे में 51 लोगों की मौत

आपको बता दें कि कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक सभी घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों के दौरान सिगरेट पीने पर पूरी तरह से पाबंदी है। जांच कमीशन को मिली जानकारी के मुताबिक पायलट सिगरेट पीने का आदी था। जांच कमीशन सीवीआर यानी कि कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर से मिली जानकारी के बाद इस नतीजे पर पहुंचा है कि फ्लाइट के दौरान पायलट ने कॉकपिट में सिगरेट पी थी। हालांकि ऑपरेशन डिपार्टमेंट और अन्‍य प्राधिकरण पायलट द्वारा इस तरह सुरक्षा नियमों से खिलवाड़ करने की बात पर पूरी तरह से आश्‍वस्‍त नहीं हैं। रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि फ्लाइट में सिर्फ तंबाकू का इस्‍तेमाल किया गया था। साथ ही रिपोर्ट यह भी कहा गया है कि फ्लाइट के दौरान किसी भी तरह के प्रतिबंधित नशे का इस्‍तेमाल नहीं किया गया था। हादसे के बाद जांच के लिए कमीशन गठित किया गया था।

वहीं जांच कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हादसा पूरी तरह से क्रू की लापरवाही से हुआ। इस रिपोर्ट में क्रू के सदस्‍यों के अलावा त्रिभुवन एयरपोर्ट के कंट्रोल टावर को भी जिम्‍मेदार ठहराया गया है। कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर से मिले डेटा में खुलासा हुआ है कि लैंडिंग के दौरान टर्मिनल एरिया में क्रू और ट्रैफिक कंट्रोलर के बीच बातचीत में कंफ्यूजन था। प्‍लेन की लैंडिंग के दौरान कॉकपिट और केब्रिन क्रू के दो-दो सदस्‍यों समेत 67 यात्रियों में से 45 यात्री मारे गए थे। बाद में अस्‍पताल में इलाज के दौरान दो अन्‍य यात्रियों ने दम तोड़ दिया था। इस तरह कुल 51 लोगों ने लापरवाही की कीमत अपनी जान देकर चुकाई।

Related posts

भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ेगी दोस्ती, हो सकता है परमाणु समझौता

kumari ashu

केरल के कोझीकोड में फैल रहा खतरनाक निपाह वायरस, 6 लोगों की मौत

Rani Naqvi

उत्तर प्रदेश के गोंडा में गोकशी को लेकर होने से बचा सांप्रदायिक दंगा

Rani Naqvi