featured Breaking News देश

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

Ajaz सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कथित तौर पर बिना उकसावे के सीमा पार से भारतीय सेना की गोलीबारी को लेकर भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को गुरुवार को तलब किया। गोलीबारी में पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए। जियो टेलीविज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश विभाग के सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की कड़ी निंदा की है।

ajaz

सूत्रों के मुताबिक, विदेश सचिव एजाज चौधरी ने बंबावले को विरोध पत्र सौंपा। भारत ने गुरुवार को कहा कि उसकी सेना ने सीमा पार कर पाकिस्तानी सरजमीं पर आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया। विदेश कार्यालय ने इससे पहले एक बयान में भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा कथित तौर पर बिना उकसावे की गोलीबारी कर संघर्ष विराम के उल्लंघन की कड़ी निंदा की।

बयान में कहा गया है कि इस तरह के हमले पर पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगा। पाकिस्तान ने कहा है कि सीमा पार से हुई गोलीबारी में उसके दो सैनिक मारे गए हैं।

Related posts

बीएचयू मामला: पीएम को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे छात्र, पुलिस ने हिरासत में लिया

Pradeep sharma

आज दो दिवसीय दौरे पर आज बिहार पहुंचेंगे अमित शाह, पूर्णिया में करेंगे रैली

Rahul

उत्तराखंड: सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने में लगी सरकार, जल्द मिलेगी युवाओं को सौगात

Rahul