featured देश

दिल्ली: आप-कांग्रेस के गठबंधन की खबरों के बीच केजरीवाल का बड़ा बयान

kejrival दिल्ली: आप-कांग्रेस के गठबंधन की खबरों के बीच केजरीवाल का बड़ा बयान

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल पुरजोर की ताकत लगा रहें हैं. साथ ही सियासी उठापटक का दौर भी शुरु हो चुका है. चुनाव से पहले दिल्ली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के कयासों के बीच अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है.

kejrival दिल्ली: आप-कांग्रेस के गठबंधन की खबरों के बीच केजरीवाल का बड़ा बयान

केजरीवाल ने किया कांग्रेस का विरोध

दरअसल केजरीवाल ने एक सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली की जनता से कांग्रेस को वोट नहीं करने की अपील की है. आपको बता दें कि दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन के इस्तीफे के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बात बन सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा था क्योंकि माकन आम आदमी पार्टी से गठबंधन के खिलाफ थे.

कांग्रेस को वोट न देने की अपील

अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लोगों से कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील की. ककरोला में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने लोगों से बीजेपी को भी वोट नहीं देने की अपील की.

बीजेपी पर किया वार

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के विकास के लिए बीजेपी के सभी सात सांसदों ने कुछ नहीं किया. केजरीवाल ने कहा, ‘‘ कांग्रेस के लिए बिल्कुल भी वोट नहीं करें क्योंकि अगर आप कांग्रेस को वोट करेंगे तो यह नरेंद्र मोदी को ही मजबूत करेगी. आप अपने वोट बंटने न दें. सभी सात सांसद ‘आप’ के ही चुनें.’

आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली काग्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने इस्तीफा दिया है. इस्तीफे के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का दिल्ली में गठबंधन हो सकता है. लेकिन अरविंद केजरीवाल के इस बयान के बाद सभी खबरों पर ब्रेक लग गया.

Related posts

लखनऊ: युवक ने युवती को मारा और फिर खुद लगाई फांसी, होटल में मिले शव

Shailendra Singh

आगामी डेढ़ सालों में 12000 स्कूली कमरों का निर्माण कराएगी दिल्ली सरकार

Ankit Tripathi

कैदी हो रहे HIV+ अंबाला में 19 कैदियों की टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव

bharatkhabar