featured देश

दिल्ली: आप-कांग्रेस के गठबंधन की खबरों के बीच केजरीवाल का बड़ा बयान

kejrival दिल्ली: आप-कांग्रेस के गठबंधन की खबरों के बीच केजरीवाल का बड़ा बयान

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल पुरजोर की ताकत लगा रहें हैं. साथ ही सियासी उठापटक का दौर भी शुरु हो चुका है. चुनाव से पहले दिल्ली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के कयासों के बीच अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है.

kejrival दिल्ली: आप-कांग्रेस के गठबंधन की खबरों के बीच केजरीवाल का बड़ा बयान

केजरीवाल ने किया कांग्रेस का विरोध

दरअसल केजरीवाल ने एक सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली की जनता से कांग्रेस को वोट नहीं करने की अपील की है. आपको बता दें कि दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन के इस्तीफे के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बात बन सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा था क्योंकि माकन आम आदमी पार्टी से गठबंधन के खिलाफ थे.

कांग्रेस को वोट न देने की अपील

अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लोगों से कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील की. ककरोला में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने लोगों से बीजेपी को भी वोट नहीं देने की अपील की.

बीजेपी पर किया वार

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के विकास के लिए बीजेपी के सभी सात सांसदों ने कुछ नहीं किया. केजरीवाल ने कहा, ‘‘ कांग्रेस के लिए बिल्कुल भी वोट नहीं करें क्योंकि अगर आप कांग्रेस को वोट करेंगे तो यह नरेंद्र मोदी को ही मजबूत करेगी. आप अपने वोट बंटने न दें. सभी सात सांसद ‘आप’ के ही चुनें.’

आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली काग्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने इस्तीफा दिया है. इस्तीफे के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का दिल्ली में गठबंधन हो सकता है. लेकिन अरविंद केजरीवाल के इस बयान के बाद सभी खबरों पर ब्रेक लग गया.

Related posts

मुंबई: तेल भंडारण टैंकरों में लगी आग, लाखों लीटर तेल बर्बाद

Pradeep sharma

काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे अखिलेश यादव, मिशन 2022 के लिए तैयारी

Aditya Mishra

छत्तीसगढ़ के जिला बेमेतरा में हजारों किसानों को है नई सरकार से कर्ज माफी की आस

Rani Naqvi