featured दुनिया देश

भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद ‘अमेरिकी हीरो’ कहा गया

भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी को कहा अमेरिकी हीरो भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद 'अमेरिकी हीरो' कहा गया

संयुक्त राज्य अमेरिका  के सैन फ्रांसिस्कों में पिछले सप्ताह ड्यूटी के दौरान एक अवैधानिक प्रवासी की गोली का शिकार होने वाले भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी को शनिवार को उनके अंतिम संस्कार के वक्त सराहना करते हुए ‘फिजी में जन्मा अमेरिकी हीरो’ बताया गया।

भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी को कहा अमेरिकी हीरो भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद 'अमेरिकी हीरो' कहा गया
भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद ‘अमेरिकी हीरो’ कहा गया

इसे भी पढ़ें-आईएस की थी क्रिसमस पर अमेरिका को दहलाने की साजिश, एफबीआई ने की नाकाम

गौरतलब है कि 33 वर्षीय रोनिल सिंह का अंतिम संस्कार कैलिफोर्निया के न्यूमैन में किया गया। सिंह के लिए मोडेस्टो गिरजाघर में आयोजित प्रार्थना सभा में मोडेस्टो के पुलिस अधिकारी जेफ हार्मन ने कहा, ‘‘वह उसके लिए मजबूती से खड़े रहे, जो हमारी दुनिया में सही है। लेकिन फिर भी दुर्भाग्यवश इस दुनिया में जो गलत है, उसके कारण वह बेहद जल्दी हमें छोड़कर चले गए।’’

अमेरिका में फिजी के राजदूत नायाकरूरुबलावु सोलो मारा ने सिंह को ‘‘फिजी में जन्मा अमेरिकी हीरो’’ कहा। न्यूमैन पुलिस विभाग के अधिकारी रोनिल सिंह को 26 दिसंबर को देर रात एक बजे एक गैरकानूनी प्रवासी गुस्ताव पेरेज ने गोली मार दी थी। गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी। सिंह जुलाई 2011 में पुलिस विभाग में तैनात हुए थे।

आपको बता दें कि अपनी रात की ड्यूटी शुरू करने से कुछ घंटे पहले ही सिंह ने अपने पांच महीने के बेटे और पत्नी के साथ क्रिसमस का जश्न मनाया था। अंतिम संस्कार के दौरान रोनिल सिंह के भाई और सहयोगियों ने उनकी उपलब्धियों और उनके बेहतरीन व्यक्तित्व का जिक्र किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बृहस्पतिवार को सिंह की पत्नी और उनके सहकर्मियों से बातचीत की थी। रोनिल सिंह के सम्मान में कैलिफॉर्निया राज्य का झंडा भी आधा झुका दिया गया है।

Related posts

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने CBSE परीक्षा को लेकर की बड़ी घोषणा, जानें कब जारी होगी डेटशीट

Aman Sharma

अमरनाथ यात्रा में हुआ हादसा, हार्ट अटैक से एक यात्री की मौत

Rahul

कोहरे ने बढ़ाई मुश्किल, दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 फ्लाइट्स के संचालन में देरी, 300 से अधिक ट्रेनें कैंसिल

Rahul