featured देश यूपी राज्य

राजभर का बयान कहा, अगर ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण नहीं मिला तो एनडीए छोड़ देंगे

30 01 2018 omprakash rajbhar राजभर का बयान कहा, अगर ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण नहीं मिला तो एनडीए छोड़ देंगे

नई दिल्ली: एनडीए में इन दिनों सब कुछ सही नहीं चल रहा. आए दिन कोई न कोई सहयोगी पार्टी बगावत के सुर दिखाती  रहती है. चाहे वह अपना दल हो या फिर सुभासपा. वही यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को चेतावनी दी है.

राजभर का बयान कहा, अगर ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण नहीं मिला तो एनडीए छोड़ देंगे
राजभर का बयान कहा, अगर ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण नहीं मिला तो एनडीए छोड़ देंगे

बीजेपी को दी चेतावनी

राजभर ने साफ तौर पर कहा किअगर प्रदेश में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण नहीं दिया गया तो उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग हो जाएगी. “जब चुनाव नजदीक आता है तो बीजेपी को सहयोगी दल याद आते हैं. इस बार बिल्ली मट्ठा भी फूंककर पीएगी.” मंत्री राजभर वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

21 महीने से बीजेपी के किसी कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल 

सहयोगी दल पर दबाव बनाने की राजनीति संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, “अन्य दल दबाव की राजनीति करते होंगे, हम नहीं करते हैं. हम बीजेपी के किसी भी कार्यक्रम में इक्कीस महीने से नहीं गए. कार्यक्रम में तब जाऊंगा जब एनडीए की बैठक होगी और दोनों दलों का बैनर होगा, आमंत्रण पत्र मिलेगा.”

उन्होंने बुलंदशहर में मुख्य आरोपी बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज की गिरफ्तारी पर कहा कि बुलंदशहर मामले में पुलिस दबाव में थी. बजरंग दल ने बीजेपी की सरकार बनवाई थी, इसलिए दबाव था. विपक्ष ने जब हल्ला बोला तब सरकार ने कार्रवाई की.

योगी सरकार के गौ कल्याण उपकर पर मंत्री ने कहा कि गौ-कर के साथ शिक्षा-कर भी होना चाहिए. जब किसान डंडा लेकर खड़ा हुआ तब गौ-कर की याद आई. राजभर ने कहा, “राम मंदिर पर प्रधानमंत्री की बात से मैं सहमत हूं और मेरा मानना है कि राम मंदिर मुद्दे का चुनाव में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.” वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जिक्र किए जाने पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राहुल शिक्षा पर पांच मिनट बहस का समय क्यों नहीं मांगते, मांगना चाहिए.

Related posts

किसी की हां किसी की ना के बीच भारत बंद ‘टांय टांय फिस’

Rahul srivastava

पाक पीएम आतंक से अकेले नहीं लड़ सकते तो हम से कहें-राजनाथ सिंह

mahesh yadav

कोटा से 800 किलोमीटर का सफर तय कर पांच दिन में अपने घर रोहतक पहुंचे 5 मजदूर 

Shubham Gupta