featured पंजाब

कोटा से 800 किलोमीटर का सफर तय कर पांच दिन में अपने घर रोहतक पहुंचे 5 मजदूर 

Bharat Khabar | लॉकडाउन | कोटा | Special News in Hindi

रोहतक। लॉकडाउन के बाद से राजस्थान के कोटा में फंसे पंजाब के पांच लोग पैदल ही अपने घरों की तरफ चल पड़े हैं। कोटा से 800 किलोमीटर दूर फरीदकोट अपने घर की तरफ चल निकले हैं। पांच दिन पहले अपनी यात्रा शुरू करने वाले ये सभी अभी हरियाणा के रोहतक तक पहुंचे हैं।

सड़क के रास्ते इतनी लंबी दूरी पैदल ही कवर कर रहे श्रवण सिंह ने बताया, ‘हम कोटा में कम्बाइंड हार्वेस्टिंग मशीन को चलाने का काम करते हैं। काम खत्म होने के बाद हमने पैदल घर चलने का फैसला किया। मेन रोड पर खाना और पानी नहीं होने की वजह से हमने कनेक्टिंग रोड से जाने का फैसला किया। हम गूगल मैप की भी मदद ले रहे हैं।’

श्रवण के साथ ही सुखपाल, सोनी, गुरपेज और अंग्रेज भी फरीदकोट जा रहे हैं। सभी अपने साथ बैग और झोले में जरूरी सामान लेकर यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘हम सड़क किनारे ही सोते हैं। खाने को कम ही बचा है। रास्ते में किसी झील या छोटी नदी से अपनी प्यास बुझा लेते हैं। वहां हमारे परिवार को भी जरूरत होगी। हमें जल्दी उनके पास पहुंचना है।

उन्होंने बताया, ‘रास्ते में अगर कोई ढाबा दिखने पर हम वहां जाते हैं, तो दूर से ही भगा दिया जाता है। सभी लोगों को संक्रमण से कोरोना फैलने का डर है। अगर कोई गाड़ी दिख जाए तो स्पीड तेज कर भगा लेते हैं। चेक पॉइंट पर पुलिस वाले आधार कार्ड देखकर जाने की अनुमति दे रहे हैं।’ अब रोहतक से आगे सिरसा के रास्ते फरीदकोट निकलने की तैयारी में हैं।

Related posts

 अठूरवाला, देहरादून में आयोजित तृतीय टिहरी महोत्सव 2020 में शामिल हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

Rani Naqvi

बच्चों को जबरन धर्म परिवर्तन और नमाज पढ़ने को लेकर दबाव बनाते थे टीचर

Rani Naqvi

Allahabad High Court Recruitment 2021: रिव्यु ऑफिसर के पदों की अंतिम तारीख कल, जल्दी करें अप्लाई

Rahul