featured देश यूपी राज्य

एसपी ने बीजेपी को बताया डूबता हुआ जहाज कहा, उस पर कोई सवार नहीं होना चाहता

पीएम मोदी की बयोपिक फिल्म.. एसपी ने बीजेपी को बताया डूबता हुआ जहाज कहा, उस पर कोई सवार नहीं होना चाहता

नई दिल्ली:  आगामी लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल अपना अपना दाव लगाना शुरु कर चुके हैं. साथ ही सभी ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो चुका है. वही आज समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि यूपी में एसपी-बएसपी गठबंधन होना तय है.

पीएम मोदी कल वाराणसी का दौरा करेंगे एसपी ने बीजेपी को बताया डूबता हुआ जहाज कहा, उस पर कोई सवार नहीं होना चाहता
PM वाराणसी में राष्ट्र को ‘राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान’ समर्पित करेंगे

बीजेपी को डूबता हुआ जहाज बताया

एसपी ने कहा कि इस गठबंधन का सबसे ज्यादा असर एनडीए के घटक दलों पर देखा जा सकता है. बीजेपी के सहयोगी दल उसका साथ छोड़ रहे हैं. उनके गठबंधन की गांठे खुलने की शुरुआत हो गई है. एसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह यादव ने बीजेपी को डूबता हुआ जहाज बताया और कहा कि डूबते जहाज में कोई भी सवार होना नही चाहता है. अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाजपार्टी इस बात को समझ चुके हैं.

पूर्व एसपी महानगर अध्यक्ष फजल महमूद के घर पहुंचे एसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह यादव ने कहा कि 2019 में एसपी, बीजेपी को उसके 2014 के घोषणा पत्र पर घेरने का काम करेगी. 2014 में बीजेपी ने वादा किया था काला धन लाएंगे. अब जनता पूछेगी विदेशों से कितना काला धन लाए.

इसी तरह के मुद्दों को आधार बना कर हम टोटियों के रूप में गांव-गांव और शहर की गली-गली में नजर आने वाले हैं. बीजेपी के न्यू इण्डिया में जिस तरह से भगवान की जाति बताई गई है, अब जनता इनको कथनी और करनी का फर्क बताएगी.

Related posts

भाजपा की नाकामी को दर्शा रहा है सपा का ये पोस्ट, देखें वायरल तस्वीर

Shailendra Singh

गरीबों को मदद करने में सरकार तत्पर लेकिन संगठनों से मदद की दरकार: योगी

Trinath Mishra

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने आर्थिक अपराध के मामलों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए

Rani Naqvi