featured देश

दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा लुढ़ककर 2.6 डिग्री पर पहुंचा

ुिपुिपुि 1 दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा लुढ़ककर 2.6 डिग्री पर पहुंचा

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में ठंड और गलन के साथ सुबह और देर रात घना कोहरा हो रहा है। इसके चलते दृश्यता भी कम हो रही है। इससे सुबह और रात को यातायात प्रभावित होना शुरू हो गया है। वहीं, रोज रिकॉर्ड तोड़ रहे दिल्ली के न्यूनतम तापमान के लुढ़कने की रफ्तार शनिवार को और तेज हो गई और आज की सुबह सीजन के सबसे ठंडे दिन के रूप में दर्ज हो गई है।

दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा लुढ़ककर 2.6 डिग्री पर पहुंचाम
दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा लुढ़ककर 2.6 डिग्री पर पहुंचाम

2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान

दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक मौसम का सबसे कम तापमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और सुबह 8.30 बजे आद्रता का स्तर 85 फीसदी दर्ज किया गया.

उन्होंने कहा, “शहर के अधिकांश इलाकों में सुबह दृश्यता 1500 मीटर रही.” पालम इलाके में दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में समग्र वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पाई गई.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “शहर के ज्यादातर हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा. वहीं कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. कई स्थानों पर शीतलहर चलने के साथ आसमान साफ रहेगा.” दिन में कोहरा छाया रहेगा. वहीं, शुक्रवार को अधिकतम तापमान औसत से दो डिग्री कम 18.5 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

Related posts

कोरोना वायरस की वजह से रद्द हो सकता है IPL टूर्नामेंट्स, बीसीसीआई सूत्र

Rani Naqvi

शिशु गृह बनाएगी दिल्ली सरकार, सचिवालय में मिलेगी जगह

bharatkhabar

जाने आज की बड़ी खबरों के बारे में, कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 106750

Shubham Gupta