featured दुनिया देश

चीन-भारत के बीच सातवां संयुक्‍त सैन्‍य युद्धाभ्‍यास ‘हैंड-इन-हैंड’ का हुआ समापन

भारत चीन संयुक्त सैन्य अभ्यास चीन-भारत के बीच सातवां संयुक्‍त सैन्‍य युद्धाभ्‍यास ‘हैंड-इन-हैंड' का हुआ समापन

चीन-भारत के बीच सातवां संयुक्‍त सैन्‍य युद्धाभ्‍यास ‘हैंड-इन-हैंड’-2018 का बीते रोज रविवार 23 दिसम्‍बर, 2018 को समापन हो गया। इस युद्धाभ्‍यास में आतंकवादियों के छिपने के स्‍थानों को घेरने और खोज अभियानों, छापामारी करने, खुफिया जानकारी जुटाने और संयुक्‍त संचालनों जैसे आतंकवाद से निपटने के अनेक पहलुओं पर आधारित व्‍याख्‍यान और विचार-विमर्श शामिल थे। दोनों टुकडि़यों के लिए अंतर-संचालनीयता बढ़ाने और संयुक्‍त अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से समन्वित लाइव फायरिंग भी संचालित की गई।

भारत चीन संयुक्त सैन्य अभ्यास चीन-भारत के बीच सातवां संयुक्‍त सैन्‍य युद्धाभ्‍यास ‘हैंड-इन-हैंड' का हुआ समापन
चीन-भारत के बीच सातवां संयुक्‍त सैन्‍य युद्धाभ्‍यास ‘हैंड-इन-हैंड’ का हुआ समापन

इसे भी पढ़ेंःविजय प्रहार युद्धाभ्‍यास- तपते रेगिस्‍तान में टैंकों की गड़गड़ाहट की गूंज

आपको बता दें कि दोनों सेनाओं की टुकडि़यों ने 22 दिसम्‍बर, 2018 को आयोजित मान्‍यीकरण अभ्‍यास के हिस्‍से के रूप में घर के भीतर कार्रवाई करने और बंधकों के बचाव सहित विशेष संयुक्‍त आतंकवाद विरोधी संचालन आयोजित किये। इस आयोजन को दोनों सेनाओं के गणमान्‍य अधिकारियों ने देखा। भारतीय सेना के त्रिशूल डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल संजीव राय ने दोनों भागीदार देशों के सीनियर सैन्‍य अधिकारियों की मैजूदगी में मान्‍यीकरण अभ्‍यास का निरीक्षण किया। इस मौके पर मेजर जनरल ली-शीजोंग चीन का प्रतिनिधित्‍व कर रहे थे।

भारत- चीन, दोनों भागीदार देशों की सेनाओं के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बढ़ाने में युद्धाभ्‍यास हैंड-इन-हैंड 2018 काफी सफल साबित हुआ। सैन्‍य टुकडि़यों ने शहरी और जंगली क्षेत्रों में आतंकवाद से निपटने में दोनों देशों द्वारा अपनाये गये श्रेष्‍ठ संचालनों को साझा किया। इस युद्धाभ्‍यास से दोनों देशों की सेनाओं को परस्‍पर विश्‍वास और सहयोग की समझ बढ़ाने और उसे मजबूत करने का एक मौका मिला।

Related posts

राहुल में मोदी को बेनकाब करने की नहीं हिम्मत : केजरीवाल

Anuradha Singh

कुटनीति ढंग से सुलझेगा भारत-चीन विवाद: राज्य रक्षा मंत्री

Rani Naqvi

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बने देश के 50वें CJI,9 नवंबर को लेंगे शपथ, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

Nitin Gupta