दुनिया featured देश

कुटनीति ढंग से सुलझेगा भारत-चीन विवाद: राज्य रक्षा मंत्री

e78ea1c7 04a8 4ffe b54f 9a80bcaea8fd कुटनीति ढंग से सुलझेगा भारत-चीन विवाद: राज्य रक्षा मंत्री

सिक्किम। सिक्किम क्षेत्र में चीन से चल रहे ताजा विवाद पर भारत ने अपना रूख साफ कर दिया है। भारत ने चीन को धमकाते हुए कहा कि भारत चीन की धमकियों से डरने वाला नहीं। इस संबंध में रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भाम्रे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम चाहते है कि इस मुद्दे का समाधान कुटनीति तरीके से निकाला जाए। इसका निपटारा कुटनीति ढ़ग से ही किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि चीनी सेनाओं को वापस उसी जगह पर जाना चाहिए, जहां वे पहले मौजूद थीं वे भूटान के क्षेत्र में घुस गई हैं। उनको ऐसा नहीं करना चाहिए. इसकी वजह से हमारी सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं। यह बयान ऐसे वक्‍त आया है जब चीनी राजदूत लू झाओहुई ने इससे पहले कहा था कि इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं हो सकता। मौजूदा गतिरोध के समाधान के लिए ‘बिना शर्त’ भारत को अपनी सेनाओं को वापस बुलाना होगा।

e78ea1c7 04a8 4ffe b54f 9a80bcaea8fd कुटनीति ढंग से सुलझेगा भारत-चीन विवाद: राज्य रक्षा मंत्री

दरअसल इस ताजा विवाद की मुख्य वजह सिक्किम-भूटान-तिब्‍बत मिलन स्‍थल पर चीनी गतिविधियां मानी जा रही है। इस तनातनी के पीछे भू-सामरिक दृष्टिकोण से महत्‍वपूर्ण भारतीय जमीन के उस टुकड़े को माना जा रहा है जिसे ‘चिकन नेक’ के नाम से जाना जाता है। चीन, भारत को इस क्षेत्र में घेरना चाहता है। इसलिए वह सिक्किम-भूटान और तिब्‍बत के मिलन बिंदु स्‍थल (डोका ला) तक एक सड़क का निर्माण करने की कोशिश कर रहा है जिस पर भारत को आपत्ति है। इस सड़क का निर्माण वह भूटान के डोकलाम पठार में कर रहा है।

बता दें कि इस क्षेत्र के अधिकार को लेकर चीन और भूटान के बीच विवाद है। चीन इस क्षेत्र को डोंगलांग कहता है और प्राचीन काल से अपना हिस्‍सा बताता है। इसीलिए अपनी सेना के गश्‍ती दल को वहां भेजता रहता है। दरअसल चीन की मंशा डोकलाम से डोका ला तक इस सड़क के निर्माण से दक्षित तिब्‍बत में स्थित चुंबी घाटी तक अपनी पैठ को बढ़ाना है। यह घाटी हंसिए की तरह है जो सिक्किम और भूटान को अलग करती है।

दरअसल यदि डोका ला तक चीन सड़क का निर्माण कर लेता है तो उसकी सेना को यहां से तकरीबन 50 किमी दूर संकरे सिलिगुड़ी कॉरीडोर तक सामरिक बढ़त मिल जाएगी जोकि पश्चिम बंगाल का हिस्‍सा है. इसी कॉरीडोर को कथित रूप से ‘चिकन नेक’ कहा जाता है और यह भारत की मुख्‍य भूमि को उत्‍तर-पूर्व राज्‍यों से जोड़ने का एकमात्र जरिया है.

साथ ही रक्षा जानकारों का कहना है कि चुंबी घाटी में चीन की गतिविधियां भारत के लिए चिंता का सबब है। यह मानचित्र में हंसिए की तरह का हिस्‍सा है जो भारत के ‘चिकन नेक’ से ठीक ऊपर स्थित है. अभी इस क्षेत्र में भू-सामरिक लिहाज से भारत बेहतर स्थिति में है लेकिन डोकलाम से डोका ला तक सड़क निर्माण कर चीन, इन देशों के मिलन बिंदु स्‍थल तक पहुंचकर भारत को घेरना चाहता है।

Related posts

एक या दो दिनों में घोषित होगा पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ: सूत्र

Trinath Mishra

लाइमलाइट में छाया शिल्पा शेट्टी का किलर साड़ी स्वैग-आप भी देखें

mohini kushwaha

दिल्ली के उपराज्पाल नजीब जंग ने पद से दिया इस्तीफा

Rahul srivastava